Shivraj Cabinet : शिवराज कैबिनेट बैठक संपन्न, बजट के लिए मंत्रियों से मांगे सुझाव

शिवराज कैबिनेट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में 22 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र (budget) के लिए आज देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) की अध्यक्षता में  शिवराज कैबिनेट बैठक (shivraj cabinet meeting) आयोजित की गई।बैठक से पहले सीधी जिले की बस दुर्घटना (Sidhi bus accident) और निवाड़ी जिले में खदान धँसने से मृत व्यक्तियों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

यह भी पढ़े… MP News : शिवराज के मंत्री के निर्देश के बाद एक्शन-2 इंजीनियर और 1 लाइनमैन निलंबित

मुख्यमंत्री  चौहान ने मंत्रि-परिषद के सदस्यों को सीधी जिले में हुई बस दुर्घटना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रातः 7:30 बजे बस अनियंत्रित होने के कारण बाणसागर बांध की नहर में गिरी। तत्काल प्रभाव से आरंभ हुआ रैस्क्यू ऑपरेशन पूर्ण हो चुका है। इस दुर्घटना में 45 लोगों की मृत्यु हई है, जिसमें 24 पुरुष, 20 महिलाएँ और एक बच्चा है। मुख्यमंत्री ने निवाड़ी जिले में एक निजी खदान में मिट्टी धँसने से तीन व्यक्तियों की मृत्यु के संबंध में भी अवगत कराया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi