नगरीय निकाय चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग ने किया हेल्प डेस्क का गठन, खर्च पर लगेगा अंकुश

निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव (urban body election) की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। फरवरी (february) के दूसरे सप्ताह में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। इससे पहले नगर निकाय चुनाव में अब बेहिसाब धन खर्च पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्णय बनाए जा रहे हैं। जिसके बाद मध्य प्रदेश में पहली बार सरकार के गठन में पार्षदों को चुनाव खर्च का ब्यौरा देना होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा टीम का गठन किया गया है।

दरअसल मध्यप्रदेश में पार्षदों के चुनावी खर्च पर अंकुश लगाने के लिए और खर्च पर निगरानी रखने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग अपने अधीन हेल्प डेस्क का गठन करने जा रही है। इसके लिए वित्त सेवा में वर्तमान और सेवा निर्मित अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। जो नगरीय निकाय चुनाव में पार्षदों के चुनावी खर्च का ब्यौरा और उनके खर्च पर निगरानी रखेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi