VIDEO: मानसून का असर, मप्र में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

rajasthan weather

शिवपुरी, मोनू प्रधान। जिले में शनिवार की शाम हुई बारिश और तूफान से कई घरों का छप्पर उड़ गये। कई स्थानों पर बिजली के खंभे धराशायी हो गए हैं। विद्युत तार टूटने के कारण कई क्षेत्रों का विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई। वहीं आज हुई बारिश से तामपमान में गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि शनिवार की सुबह से ही तेज गर्मी पड़ रही थी। तभी अचानक शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी।

शिवपुरी जिले के खतौरा में जहां करीब आधे घंटे से ज्यादा तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। वहीं पोहरी विकासखंड के कई गांवों में बारिश के साथ तेज हवाओं से कई पेड़ और बिजली के खंभे धराशायी हो गए हैं। जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। वहीं पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत पर लगे सोलर पैनल की प्लेटें तूफान में उड़ कर नीचे गिर पड़ी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi