निगम चुनाव को लेकर वार्ड आरक्षण तय, नियमों की अनदेखी पर कांग्रेस ने जताया विरोध

इंदौर, आकाश धोलपुरे 

शुक्रवार को इंदौर में नगर निगम के सभी 85 वार्ड के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई हालांकि वार्ड परिसीमन को पहले की ही तरह रखा गया है।निगम के चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद शुक्रवार को इंदौर में खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागृह में वार्ड आरक्षण कार्य सम्पन्न हुआ। हालांकि कार्यक्रम की शुरुआत में इंदौर के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कोविड नियमो को ध्यान में रखने की बात उठाई और उन्होंने कार्यक्रम को न किये जाने की हिदायत भी अधिकारियों को दी थी। कांग्रेस के विरोध के बावजूद आखिर में वार्ड आरक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया में इंदौर के 85 वार्डों को 4 वर्गों में बांटा गया और उसके बाद आरक्षण करते हुए वार्ड अलग अलग किये गए वही बचे हुए सभी वार्ड अनारक्षित श्रेणी में रहें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News