सागर।मनीष तिवारी
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री(former chiefminister) तथा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह(congress leader digvijay singh) दमोह(damoh) से लौटते समय अल्प प्रवास पर सागर(sagar) पहुंचे। स्थानीय सर्किट हाउस(circuit house) में उनसे मिलने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग(social distancing) की धज्जियां उड़ाई। मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस(congress) के बागी विधायकों के मुद्दे को लेकर प्रदेश की बीजेपी(bjp) सरकार पर जम कर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सभी को मालूम है किस तरह खरीद फरोख्त हुई है। बीजेपी ने यह बहुमत चुराया है और अगर लोकतंत्र बचाना है तो इनको हराना होगा तथा इसका जबाब जनता देगी।
इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने सिंधिया(scindia) तथा उनके समर्थक गोविंद सिंह(goving singh) पर हमला बोलते हुए कहा कि सिंधिया को शिवराज(shivraj) ने विभीषण की उपाधि दी है। उन्होंने कहा कि गोविंद राजपूत के परिवार को कांग्रेस ने सब कुछ दिया और अब वही बीजेपी में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शोषण कर रहे है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की वक्त सबका आता ओर कांग्रेस पूरी दवंगई से उपचुनाव(by-election) लड़ेगी। शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने खरीदे जाने वाले सामान में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है।