क्या मध्य प्रदेश में पटाखों पर लगेगा प्रतिबन्ध, मुख्यमंत्री ने दिया यह जवाब

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| देशभर में लगातार बढ़ते प्रदूषण (Pollution) और कोरोना (Corona) के मद्देनजर कई राज्यों में पठाखे फोड़ने पर प्रतिबन्ध (Ban On Crackers) की खबरे सामने आ रही है| ऐसे में मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में भी यह चर्चा शुरू हो गई है क्या दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबन्ध लगाया जाएगा| इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने साफ़ कर दिया है कि प्रदेश में पटाखों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। हाँ, लेकिन चीनी पटाखों पर प्रतिबंध ज़रूर है।

दरअसल, दिवाली नजदीक आते ही प्रदुषण के खतरे को देखते हुए देश भर में पटाखों को लेकर अलग अलग तरह के प्रतिबन्ध की चर्चा होने लगी है| कुछ राज्यों ने तो पटाखे, आतिशबाजी को बैन कर दिया है| दिल्ली में प्रदुषण को लेकर स्थिति अधिक ख़राब है, अन्य राज्यों में भी प्रदुषण का स्तर चिंताजनक है| वहीं कोरोना के मद्देनजर भी पटाखों पर प्रतिबन्ध की बातें सामने आ रही है| ऐसे में मध्य प्रदेश में लोग पटाखों के प्रतिबन्ध पर असमंजश में हैं| लेकिन सीएम शिवराज ने ट्विटर पर यह साफ़ कर दिया है कि प्रदेश में पटाखों पर कोई बैन नहीं है| सिर्फ चीनी पटाखों और देवी देवताओं की फोटो युक्त पटाखों पर प्रतिबंद किया गया है|

मध्य प्रदेश खुशियों का प्रदेश, पटाखों पर कोई प्रतिबंध नहीं
सीएम शिवराज ने ट्विटर पर एक यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा-मध्यप्रदेश ख़ुशियों का प्रदेश है। यहाँ पर हम ख़ुशियों पर कभी भी किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाते। Smiling face with smiling eyes प्रदेश में पटाखों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। हाँ, लेकिन चीनी पटाखों पर प्रतिबंध ज़रूर है। आप भगवान राम के अयोध्या लौटने की ख़ुशी मनाये, पटाखे जलाये एवं धूम-धाम से दिवाली मनाये!| उन्होंने आगे लिखा-हाँ, और एक ज़रूरी बात…पटाखे जलाते वक्त ये बात का ज़रूर ध्यान रखिएगा की किसी भी देवी-देवता के तस्वीर वाले पटाखे न बेचे और ख़रीदे। उस पर पूर्णतः प्रतिबंध है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News