गोधरा के पास ट्रेन में युवती की मौत, BJP सांसद ने केंद्रीय गृहमंत्री से की उच्च स्तरीय जांच की मांग

शहडोल, डेस्क रिपोर्ट। शहडोल लोकसभा (Shahdol Lok Sabha) क्षेत्र से बीजेपी की सांसद हिमाद्री सिंह (BJP MP Himadri Singh) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) को पत्र लिखा है।इस पत्र के माध्यम से उन्होंने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अनूपपुर (anuppur) जिले के बिजुरी की रहने वाली 23 वर्षीय सुप्रिया (upriya tiwari) की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत की जांच कराने की मांग की है। अहमदाबाद से भोपाल रेल से यात्रा कर रही सुप्रिया का शव 3 मार्च को ओवरब्रिज बाईपास के पास मिला था।

हिमाद्रि ने घटना का वर्णन करते हुऐ लिखा है कि 2 मार्च 2021 को सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस के ट्रेन के एसी 3 में अहमदाबाद से भोपाल आ रही सुप्रिया तिवारी पुत्री राम किशोर तिवारी बिजुरी की रहने वाली थी।रात 10 बजे के करीब जब ट्रेन गोधरा स्टेशन पहुंची तब वह अपनी सीट से बाथरूम गई और अपनी सीट पर वापस नहीं लौटी।परिजनों ने उसे मोबाइल लगाया लेकिन उससे संपर्क स्थापित नहीं हो पाया और अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने रेलवे में शिकायत दर्ज कराई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi