निरंतर बढ़ रहे संक्रमण व मौतों के आंकड़े चिंताजनक, ठोस योजना बनाकर कार्य करे सरकार- कमलनाथ

भोपाल।

देशव्यापी लॉकडाउन के तृतीय चरण की अवधि अब समाप्त होनी वाली है। इस बीच प्रदेश में तृतीय लॉकडाउन के शुरुआत से अंत तक प्रदेश में कोरोना के कहर और सरकार के सही और गलत कार्यों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं। नाथ ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन के पहले दिन 24 मार्च तक कोरोना संक्रमण के मात्र 4 मरीज थे और आज बात करें तो लॉकडाउन 3 की समाप्ति पर प्रदेश में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा बढ़कर 5000 के करीब पहुंच चुका है। वहीँ प्रदेश में लगातार आकड़ों का बढ़ना एक चिंता का विषय बन गया है। वहीँ नाथ ने कहा कि प्रदेश में 75000 लोगों पर एक वेंटीलेटर है और 47000 लोगों पर एक आईसीयू बेड की उपलब्धता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News