भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस 11अगस्त को यूथ एमपी विधानसभा का घेराव करने जा रही थी,लेकिन विधानसभा का मानसून सत्र डेढ़ दिन में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाने के चलते अब यूथ कांग्रेस सी एम हाउस का घेराव करेगी। घेराव में राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास शामिल होंगे।
खरगोन में सिरफिरे ने पेट्रोल डाल ATM में लगाई आग, देखें VIDEO
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 9 अगस्त से शुरू हो गया था और इसे 12 अगस्त तक तय किया गया था मगर मंगलवार को महज डेढ़ दिन भी पूरे नही हुए और सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। किसान आंदोलन सहित प्रदेश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी अपराध और महंगाई और को लेकर यूथ कांग्रेस 11 अगस्त को विधानसभा का घेराव करने जा रही थी लेकिन अब जब सत्र ही स्थगित कर दिया गया तो यूथ कांग्रेस ने भी अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है अब यह सी एम हाउस घेरेंगे। बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का यह प्रदर्शन होगा। इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्वारु, प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया इस विधानसभा घेराव में शामिल होंगे। प्रदेश भर से हज़ारों की संख्या में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल पहुंचेंगे।और प्रदर्शन में शामिल होंगें।