क्या है 50-30-20 का नियम? हर नौकरीपेशा व्यक्ति को होना चाहिए यह पता, बताता है सेविंग्स का तरीका

अगर आप भी एक सैलेरी पर्सन हैं तो आपको 50-30-20 का नियम जरूर आना चाहिए। यह नियम हमें फाइनेंशियल प्लानिंग करने में मदद करता है। चलिए जानते हैं, आखिर यह नियम क्या कहता है।

क्या आप भी एक नौकरीपेशा व्यक्ति हैं लेकिन जैसे ही सैलरी आती है वैसे ही खत्म हो जाती है? खर्चों में पूरा पैसा चला जाता है और फाइनेंशियल रणनीतियां नहीं बन पातीं? अगर ऐसा है तो आपको 50-30-20 का नियम जरूर पता होना चाहिए। सैलरी पाने वाले व्यक्ति के लिए यह नियम बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें वित्तीय रूप से मजबूत बनाने में मदद करता है।

आप 50-30-20 के इस फॉर्मूले से अपनी लाइफ को भी आसान बना सकते हैं। अगर आपके पास अच्छी सेविंग्स होगी तो जीवन में आगे काम आएगी, आप अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे, जहां जाना चाहते हैं वहां जा सकेंगे और खराब स्थिति आने पर सेविंग्स का उपयोग भी कर सकेंगे।

क्या है 50-30-20 का यह फॉर्मूला?

दरअसल, 50-30-20 आसान बजटिंग नियमों में से एक है। इसे तीन हिस्सों में बांटा गया है। आय, जो कि 100% होती है, उसमें से 50% बेसिक जरूरतों पर खर्च करना चाहिए, जबकि 30% पैसा अपने शौक पर खर्च करना चाहिए और 20% पैसे को निवेश या बचत में लगाना चाहिए। अब आप यह तो समझ ही गए होंगे कि यह फॉर्मूला आखिर क्या है। दरअसल, इसमें जो 20% है वह महीने के पहले सप्ताह में बचत और निवेश का सुझाव देता है। अनावश्यक खर्चों को रोकने के लिए इसे उपयोग किया जाता है। अगर आप कोई चीज खरीदना चाहते हैं तो आपको उसे खरीदने से पहले एक हफ्ते रुकना चाहिए। अगर एक हफ्ते बाद भी वह चीज जरूरी लगती है तो इसका मतलब है कि आपको उसे खरीदना चाहिए, और अगर वह चीज जरूरी नहीं लगती है तो उसे नहीं खरीदना चाहिए।

इमरजेंसी फंड और दूसरे खर्चे का खयाल

वहीं, इमरजेंसी फंड को भी इसमें जोड़ दिया गया है। आपात स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी फंड होना जरूरी है, जो कि हमारे मासिक खर्च से कम से कम 6 गुना ज्यादा होना चाहिए। अगर आपका मासिक खर्च ₹50,000 है तो आपके बैंक खाते में लगभग ₹3,00,000 होना चाहिए। इसके अलावा, आपने जो कर्ज लिए हैं चाहे वह होम लोन हो या पर्सनल लोन, उसकी चुकाई जाने वाली EMI आपकी सैलरी के 40% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर आप ₹1,00,000 कमाते हैं तो आपकी EMI मात्र ₹40,000 से कम होनी चाहिए। इन आसान नियमों से आप अपने जीवन को आसान बना सकते हैं और भविष्य के लिए बड़ा पैसा भी निवेश कर सकते हैं।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News