वोक्सवैगन समूह के वाहनों से भरे एक मालवाहक जहाज में लगी आग

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। उत्तरी अमेरिका में हजारों नए वाहनों को ले जाने वाला एक मालवाहक जहाज अटलांटिक महासागर में जल रहा है।
हाइलाइट्स

  • पुर्तगाल के तट पर फेलिसिटी ऐस मालवाहक जहाज में आग लग गई – पुर्तगाली नौसेना
  • अमेरिका के लिए हजारों नई कारों को ले जा रहा था मालवाहक जहाज
  • इसके चालक दल को निकाल लिया गया है, लेकिन वाहन अभी भी सवार हैं।

यह भी पढ़ें – 2008 अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस: 38 दोषियों को मौत की सजा, 11 को उम्रकैद की सजा

दरअसल 650 फुट लंबी फेलिसिटी ऐस जहाज जर्मनी से अमेरिका जा रही थी, तभी उसमें आग लग गई और बुधवार को पुर्तगाली नौसेना ने चालक दल को बाहर निकाल लिया है। लेकिन अभी भी इसमें आग लगी है, और वह बिना किसी दल के, पुर्तगाल के तट पर तैर रही है। कुल 22 चालक दल के सदस्यों को निकाला गया है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya