All New Triumph Tiger 1200 पर से जल्द ही उठने वाला है पर्दा, इन बाइक्स को देगी टक्कर

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिसंबर 2021 में ट्रेन की प्रमुख एडवेंचर ट्रायम्फ टूर बाइक टाइगर 1200 का वैश्विक तौर पर प्रीमियर किया गया था। खबरों के मुताबिक अब इसका ऑल न्यू वर्जन आ रहा है इस ऑल न्यू ट्रायम्फ टाइगर 1200 में पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा अपडेट किए गए हैं। यह घोषणा आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया हैंडल और इस मोटरसाइकिल का टीजर वेबसाइट पर जारी करके दिया गया है। साथ ही इसमें यह भी इशारा किया गया है कि यह भारत में जल्दी लॉन्च हो सकती है।

यह भी पढ़ें – सुबह खाली पेट भीगे मुनक्के खाने से एक नहीं, होते हैं कई फायदे, जाने विस्तार से

न्यू ट्रायम्फ टाइगर 1200 में नई स्टाइलिंग के साथ नई चेसिस पावर ट्रेन के अलावा और भी कई फीचर्स में लेंगे। इस मोटरसाइकिल में न्यू 1600 सीसी इनलाइन 3 सिलेंडर इंजन के साथ टी प्लेन फायरिंग ऑर्डर होगा। इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 150 एचपी पावर और 7000 आरपीएम पर 130Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगा जो कि पहले वाले मॉडल से 9hp और 8nm अधिक है। इसमें 6-speed गियर बॉक्स मैनुअल आएंगे।

यह भी पढ़ें – T20 में किस भारतीय गेंदबाज ने सबसे अधिक विकेट लिए है?

ट्रायंफ के अनुसार नई टाइगर 1200 सबसे शक्तिशाली शाफ्ट-ड्रिवन एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी जो कि पहले वाली बाइक के मुकाबले 25 किलोग्राम कम है। नई टाइगर 1200 का रोड बेस्ट जीटीए व जन 240 किलोग्राम और ऑफ रोड टू 65 किलोग्राम तक हो सकता है। इसमें स्टैण्डर्ड 20-लीटर फ्यूल टैंक है, वहीँ एक्सप्लोरर वर्जन में 30-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 28 अप्रैल 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

इसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित करने वाली शोआ सेमी-एक्टिव सस्पेंशन है और ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए ब्रेम्बो स्टाइलमा कॉलिपर्स है। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गोप्रो नियंत्रण आदि के साथ एक नया 7.0-इंच टीएफटी डिस्प्ले भी मिलेगा। इसकी प्री-बुकिंग जारी है। लॉन्च होने पर टाइगर 1200 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4, होंडा अफ्रीका ट्विन जैसी बाइक्स से होगा। इसकी शुरुआती कीमत 17 लाख हो सकती है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News