Ambani Family Dance Video: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की बीते दिन ही वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका के साथ सगाई हुई है। बड़े ही धूमधाम से परिवार ने अपनी छोटी बहू का स्वागत फैमिली में किया है। शादी में सभी तरह की रस्मों को निभाया गया और इसके बाद फैमिली डांस भी हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जमकर थिरकी Ambani Family
सामने आए वीडियो में अनंत और राधिका एक दूसरे का हाथ थामे हुए बैठे हैं। तभी स्टेज पर पूरी अंबानी फैमिली यानी मुकेश अंबानी, नीता, आकाश, श्लोका, ईशा और आनंद पीरामल पहुंचते हैं और सलमान खान के फेमस गाने वाह वाह रामजी पर जमकर डांस करते हैं। फैमिली को इस तरह से अपने लिए डांस करते देख कपल बहुत ही खुश दिखाई दिया और राधिका के चेहरे से हंसी हटने का नाम नहीं ले रही थी। अपने घर पर बहू आने की खुशी नीता और मुकेश के चेहरे पर साफ तौर से दिखाई दे रही थी और उन्होंने जमकर डांस किया। इसके अलावा वहां मौजूद अन्य लोग भी थिरकते हुए नजर आए।
#WATCH | The Ambani family dances at the ring ceremony of Anant Ambani and Radhika Merchant
The engagement ceremony was held at Mukesh Ambani’s Mumbai residence ‘Antilla’ yesterday pic.twitter.com/mmNsI9fzkc
— ANI (@ANI) January 20, 2023
पालतू डॉग लेकर आया रिंग
अनंत और राधिका की रिंग सेरेमनी के दौरान एक शानदार नजारा देखने को मिला। जैसे ही दोनों की रिंग सेरेमनी होने का अनाउंसमेंट किया जाता है एक सरप्राइज मिलता है और तभी अंबानी फैमिली का पालतू डॉग दौड़ते हुए अनंत की तरफ आता है जिसके पास कपल की रिंग होती है। अनंत उसे प्यार से दुलारते हैं और इसके बाद कपल की रिंग सेरेमनी होती है।
#WATCH | Engagement of Anant Ambani and Radhika Merchant held at Mukesh Ambani’s Mumbai residence ‘Antilla’ yesterday pic.twitter.com/igSZQ9fOT5
— ANI (@ANI) January 20, 2023
हर जगह छाई तस्वीरें और वीडियो
अनंत और राधिका की रिंग सेरेमनी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में ही रखी गई। इस मौके पर इस 27 मंजिला इमारत को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस फंक्शन में बिजनेस और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल हुए। यहां पर शाहरुख खान और उनकी पूरी फैमिली, ऐश्वर्या राय, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, सचिन तेंदुलकर, अंजली तेंदुलकर, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर समेत कई सितारे दिखाई दिए।