Sat, Dec 27, 2025

New Bike Launch : Bajaj Pulsar बहुत ही जल्द लॉन्च करने जा रहा अपनी न्यू बाइक

Published:
New Bike Launch : Bajaj Pulsar बहुत ही जल्द लॉन्च करने जा रहा अपनी न्यू बाइक

ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। बजाज जल्द ही ग्राहकों के लिए नई मोटरसाइकिल पेश कर सकता है। इसकी जानकारी उसने कंपनी के सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए टीजर लॉन्च करते हुए दीया है। इस टीजर में साफ तौर पर देखा जा सकता है Pulsar N250 के ब्लैक एडिशन को। टीजर के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि Pulsar N250 को जल्द लांच कर दिया जाएगा।

Read More : Mandi Bhav: 20 जून 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

इस बाइक का नाम Pulsar N250 ब्लैक या Pulsar N250 ब्लैक एडिशन हो सकता है। अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि कंपनी में टीजर के अलावा बाइक की और कोई जानकारी यहां पर साझा नहीं की है। इसके अलावा लॉन्च की तारीख भी का भी खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट के अनुसार मोटरसाइकिल मौजूदा Pulsar N250 मॉडल्स पर ही आधारित होगी। इसमें कुछ ज्यादा चेंज देखने को नहीं मिलेगा।

Read More : इस बैंक के खाता धारक हो जाएं सावधान क्योंकि RBI ने कर दिया लाइसेंस सस्पेंड, ऐसी स्थिति में क्या किया जाए

यहां तक कि इंजन भी पहले वाला ही होगा। अनुमान है कि इसमें कोई तकनीक बदलाव ज्यादा नहीं किया जाएगा। अगर इसमें केवल बदलाव होंगे तो वह है सिर्फ कॉस्मेटिक, बाइक के नए वेरिएंट के सभी पुर्जे को पूरी तरह से काले रंग के रखे जाएंगे। साथ ही यह देखने में ब्लैक आउट ट्रीटमेंट के साथ नई पल्सर जोरदार लुक वाली बाइक होगी। कुल मिलाकर गाड़ी का बाहरी बदलाव ही होगा, तकनीकी रूप से वह पहले बाइक जैसी ही होगी।

Read More : मंगल करने वाला है मेष राशि में प्रवेश, जाने 27 जून से कैसा रहेगा सभी राशियों का हाल

नई बजाज Pulsar N250 ब्लैक में ऑयल कूल्ड इंजन 249.07 सीसी इंजन दिया जा रहा है। जो 24.5 पीएस की ताकत और 21.5 एनएम पीक टार्क जनरेट करेगा। इस इंजन में 5 स्पीड गियर बॉक्स होंगे। साथ ही इस बाइक के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया जा रहा है। इसके अलावा गियर इंडिकेटर और यूएसबी मोबाइल चार्जर भी पल्सर में जोड़े गए हैं। कंपनी ने हाल ही में Pulsar N250 नीले रंग में लांच की है और अब यह इसका ऑल ब्लैक वैरिएंट लांच करने जा रही है।