Bank FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट बचत का सबसे शानदार तरीका माना जाता है। कई बैंक वर्तमान में एफडी पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इनमें से एक यूनिटी स्मॉल फाइनेन्स बैंक (Unity Small Finance Bank) है। हाल ही में बैंक ने एफडी के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार नई दरें लागू भी हो चुकी हैं। 2 करोड़ रुपये से कम रकम वाली एफडी स्कीम के ब्याज दरों में ही बदलाव किया गया है।
7 दिनों से लेकर 10 साल ही एफडी पर 4.50 फीसदी से लेकर 9 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा ही। सबसे अधिक इंटरेस्ट 1001 दिनों की योजना पर मिल रहा है। आम नागरिकों के लिए ब्याज दर 9 फीसदी है, वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए दरें 9.5 फीसदी है। बैंक 1 साल से लेकर 500 दिनों की एफडी पर 7.35 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। 501 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 9.25 फीसदी है।
3-5 साल की एफडी पर 8.25 फीसदी, 5-10 साल की एफडी पर 7 फीसदी और 1002 दिनों से लेकर 3 साल की एफडी पर 7.65 फीसदी इंटरेस्ट मिल रहा है। 1 साल और 1 साल 1 दिन की स्कीम पर 7.35%, 6 महीने से लेकर 201 दिनों की एफडी पर 8.75%, 202 दिनों से लेकर 364 दिनों की एफडी पर 6.75% और 18 महीने से लेकर 1000 दिनों की एफडी पर 7.40% इंटरेस्ट मिल रहा है।
बैंक 7-14 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.50 फीसदी, 15-45 दिनों की एफडी पर 4.75 फीसदी, 46-60 दिनों की एफडी पर 5.25 फीसदी और 61-90 दिनों की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज आम ग्राहकों को दे रहा है।