नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । मंगलवार यानि आज क्रिप्टोक्यूरेंसी बाजार उच्च स्तर ( high level ) रहा था। हाई वॉल्यूम के कारण कारोबार काफी अच्छा रहा । शॉर्ट- टर्म ( short term ) धारकों को काफी अच्छा मुनाफा कमाया है । शुक्रवार से सबसे बड़ा क्रिप्टो टोकन 12 प्रतिशत से अधिक बढ़ने के कारण कई धारकों को फायदा हुआ है। व्क्रिप्टोक्यूरेंसी बाजार में, ज्यादातर टोकन की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े … SBI का अलर्ट, ये काम नहीं किया तो हो सकती है परेशानी, जानिए क्या है लास्ट डेट
बता दे कि , पिछले कारोबारी सत्र में altcoin ने बेहतर प्रदर्शन किया है। डॉलर-आधारित यूएसडी कॉइन को छोड़कर, Top -10 डिजिटल टोकन में डॉलर-आधारित यूएसडी कॉइन को छोड़कर , सभी नौ मंगलवार को बेहतरीन मुनाफे के साथ कारोबार करते नजर आयें । तो वहीं बिटकॉइन ( bitcoin ) चार सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच चुका है । पिछले 24 घंटों में वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप लगभग 3% उछलकर एक बार फिर $ 2.01 ट्रिलियन के स्तर पर पहुंच चुका है । इसके अलावा, कुल क्रिप्टो बाजार की मात्रा लगभग 45 प्रतिशत बढ़कर $ 94.98 बिलियन तक हो चुकी है ।

इसी के साथ सोमवार को डॉगकोइन की कीमत 5% से बढ़कर $0.16 हो गई, जबकि शीबा इनु 12% की वृद्धि होने के बाद $0.000033 हो गया है । अन्य सिक्कों के प्रदर्शन में भी सुधार देखा गया । एक्सआरपी में 24% की वृद्धि हुई, तो वहीं हिमस्खलन, कार्डानो, पोलकाडॉट, पॉलीगॉन, टेरा, सोलाना की कीमतें पिछले 24 घंटों में 5-11% बढ़ चुकी हैं ।