MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: 7 अगस्त से लागू होगा EPFO का नया नियम, UAN प्रक्रिया में हुआ बदलाव

ईपीएफओ ने यूएएन प्रोसेस में बदलाव किया है। कर्मचारियों को इसकी जानकारी होनी चाहिए। अब इस काम के लिए उमंग ऐप की जरूरत है। नए नियम 7 अगस्त से लागू होंगे। 
कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: 7 अगस्त से लागू होगा EPFO का नया नियम, UAN प्रक्रिया में हुआ बदलाव

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से जुड़ें नियमों में बदलाव किया है। अब केवल उमंग एप (UMANG App)  के जरिए ही यूएएन जनरेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। इसके अलावा आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT ) का इस्तेमाल भी किया जाएगा। ऐसा न करने पर मैंबर्स को सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

ईपीएफओ के इस कदम से यूएएन जेनरेशन की प्रक्रिया में गलतियाँ कम होंगी। पूरा प्रोसेस ऑटोमैटिक और पहले से ज्यादा भरोसेमंद होगा। ग्राहक आसानी से ईपीएफ विड्रॉल, क्लेम स्टेटस, केवाईसी अपडेट, ई-यूएएन कार्ड, बैलेंस चेक जैसे ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे। नए नियम 7 अगस्त से लागू होने जा रहे हैं। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर यूएएन एक्टिवेशन, ईपीएफओ रिकॉर्ड अपडेट के लिए यूएएन फेस ऑथेंटिकेशन और डायरेक्ट यूएएन अलोटमेंट एंड एक्टिवेशन की सुविधा भी मिलेगी।

नए नियम लागू होने से कर्मचारी अब खुद ही यूएएन जनरेट और एक्टिव कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें सिर्फ उमंग ऐप और आधार फेस आरडी ऐप डाउनलोड करना होगा। यूआईडीएआई से सीधे डेटा अपडेट होगा, जिसके कारण गलतियों की संभावना कम होगी। मैनुअल वेरिफिकेशन या दस्तावेज़ अपलोड करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

पहले क्या थे नियम?

अब तक कर्मचारियों को यूएएन प्राप्त करने के लिए नियोक्ता के जरिए आवेदन करना पड़ता था। अन्य कई डिजिटल माध्यम भी उपलब्ध थे। लेकिन इस दौरान डेटा एंट्री में गलती और पहचान से जुड़ी गड़बड़ी के मामले देखे जाते थे। इसके अलावा दस्तावेज सत्यापन में भी देरी होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कर्मचारियों को फायदा होगा।  हालांकि कुछ सदस्यों के लिए अभी भी पुरानी व्यवस्था जारी रहेंगी।  इंटरनेशनल वर्कर्स और नेपाल-भूटान के नागरिक पहले की तरह ही नियोक्ता के जरिए यूएएन जेनरेट कर पाएंगे।

कैसे एक्टिव करें यूएएन?

  •  यूएएन को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर उमंग ऐप डाउनलोड करें।
  • अब यूएएन अलॉटमेंट या ऐक्टिवेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आधार नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें।
  • आधार वेरिफिकेशन के लिए कंसेंट बॉक्स पर टिक करें।
  • “Send OTP” के विकल्प को चुनें।
  • आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें।
  • अब आधार फेस आरडीएफ को इंस्टॉल करें।
  • यदि आपको कोई पुराना यूएएन न मिले तो फेस ऑथेंटिकेशन शुरू करें।
  • स्क्रीन पर कंसेंट  दें और फेस स्कैन करें।
  • वेरिफिकेशन होने के बाद नया यूएएन जेनरेट हो जाएगा।
  • इसकी जानकारी आपको एसएमएस के जरिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगी।