MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

सरकारी बैंक का ऐलान: अब FD पर मिलेगा कम रिटर्न, ब्याज दरों में हुआ संशोधन

Published:
पीएनबी ने सितंबर में भी एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है। कुछ टेन्योर पर कम रिटर्न देने का ऐलान किया है। जबकि रेपो रेट में आरबीआई ने हाल ही में कोई बदलाव नहीं किया है। आइए जानें कितने दिन के निवेश पर कितना इंटरेस्ट मिलेगा?
सरकारी बैंक का ऐलान: अब FD पर मिलेगा कम रिटर्न, ब्याज दरों में हुआ संशोधन

AI Generated Image

पंजाब नेशनल बैंक ने एक बार फिर फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों (FD Rates) में बदलाव किया है। इससे पहले बैंक ने 1 अगस्त को भी एफडी के इंटरेस्ट रेट में संशोधन किया था।   सितंबर महीने की पहली तारीख से संशोधित दरें प्रभावी हो चुकी हैं। यह पब्लिक सेक्टर बैंक कुछ टेन्योर पर कम रिटर्न ऑफर करने जा रहा है। जबकी वरिष्ठ नागरिकों को अभी भी 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिलता रहेगा।

अब 7 दिन से लेकर 45 दिन के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को तीन प्रतिशत ब्याज ऑफर करने वाला है। इससे पहले इंटरेस्ट रेट 3.25 प्रतिशत था। वरिष्ठ  नागरिकों को 3.50% और सीनियर सिटीजंस को 3.80% ब्याज मिलने वाला है। 180 दिन से लेकर 270 दिन के टेन्योर पर 20 बीपीएस कम ब्याज मिलने वाला है। जहां पहले इंटरेस्ट रेट 5.80% था, अब घटकर 5.60% हो चुका है।

271 दिन से लेकर 302 दिन के टेन्योर पर बैंक अब 6% नहीं बल्कि 5.60 % ब्याज ऑफर करने जा रहा है। 303 दिन के एफडी पर  5.90% नहीं बल्कि 5.50% रिटर्न मिलने वाला है। 1 साल के एफडी पर 15 बीपीएस कम ब्याज मिलेगा।

इतने दिन के टेन्योर पर मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज

संशोधन की बात सबसे ज्यादा रिटर्न बैंक 390 दिन के एचडी पर ऑफर कर रहा है।सामान्य नागरिकों को इस मैच्योरिटी स्लैब पर 6.60 प्रतिशत रिटर्न ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.10% और सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए 7.40% है। 507 दिन से लेकर  3 साल तक का निवेश करने पर बैंक 6.40% रिटर्न ऑफर कर रहा है। 60 वर्ष से लेकर 80 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 6.90% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.20% रिटर्न मिल रहा है।

टेन्योर के हिसाब से इंटरेस्ट रेट 

  • 7 दिन से लेकर 14 दिन- 3%
  • 15 से लेकर 29 दिन- 3%
  • 30 दिन से लेकर 45 दिन तक- 3%
  • 46 दिन से लेकर 60 दिन- 4.50%
  • 61 दिन से लेकर 90 दिन तक-4.50%
  • 91 दिन से लेकर 179 दिन-4.90%
  • 180 दिन से लेकर 270 दिन तक- 5.60%
  • 271 दिन से लेकर 302 दिन तक- 6.60%
  • 303 दिन- 5.50%
  • 304 दिन से लेकर 1 साल से कम- 5.60%
  • 1 साल- 6.25%
  • 1 साल से अधिक और 389 दिन तक- 6.40%
  • 390 दिन- 6.60%
  • 391 दिन से लेकर 505 दिन- 6.40%
  • 506 दिन- 6.40%
  • 2 साल से अधिक और 3 साल तक- 6.40%
  • 3 साल से अधिक और 1203 दिन तक- 6.25%
  • 1204 दिन- 6.15%
  • 1205 दिन से लेकर 5 साल तक- 6.25%
  • 5 साल से अधिक और 1894 दिन- 6%
  • 1895 दिन- 5.85%
  • 1896 दिन से लेकर 10 साल तक- 6%