रेपो रेट में कटौती के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों (FD Rates) में बदलाव का सिलसिला जारी है। पब्लिक सेक्टर के सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया नए साल से पहले एफडी के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है। 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 3% से लेकर 6.25% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 बीपीएस ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। बैंक स्पेशल एफडी स्कीम भी ऑफर कर रहा है, जिस पर रेगुलर टेन्योर के मुताबिक अधिक रिटर्न मिलता है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 3.50% से लेकर 6.75% है। बल्क डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को 4% से लेकर 6.25% ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 4.50% से लेकर 6.75% है। ग्राहकों को डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट और बल्क डिपॉजिट का ऑप्शन मिलता है। डोमेस्टिक एफडी में केवल 3 करोड़ रुपये से कम का निवेश करने की अनुमति होती है। बल्क एचडी में 3 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जा सकता है।
बैंक ऑफर कर रहा कई स्पेशल स्कीम
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया 444 दिन और 355 दिन के अलावा ग्रीन ग्रीन डिपॉजिट एफडी स्कीम ऑफर कर रहा है। कोई व्यक्ति 444 दिन का टेन्योर चुनता है तो उसे 6.40% ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 6.90% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। 555 दिन के टेन्योर पर 6.30% इंटरेस्ट सामान्य नागरिकों को मिलेगा। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 6.80% इंटरेस्ट मिलने वाला है। बैंक एक करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने पर इन दोनों ही स्पेशल एफडी स्कीम पर 0.10% एक्स्ट्रा रिटर्न मिल रहा है।
ग्रीन डिपॉजिट की बात करें तो इसमें तीन टेन्योर ऑप्शन मिलते हैं। 111 दिन के निवेश करने पर 6.25 प्रतिशत, 2222 दिन का निवेश करने पर 6.50% और 3333 दिन के निवेश पर 6.50% रिटर्न बैंक ऑफर कर रहा है।
टेन्योर के हिसाब से जानें कितना रिटर्न मिलेगा?
- 7 दिन से लेकर 14 दिन- 3%
- 15 से लेकर 30 दिन- 3.50%
- 31 से लेकर 45 दिन- 3.50%
- 46 से लेकर 59 दिन- 4.25%
- 60 से लेकर 90 दिन- 4.25%
- 91 दिन से लेकर 179 दिन- 4.50%
- 180 दिन से लेकर 270 दिन- 5%
- 271 दिन से लेकर 364 दिन- 5%
- 1 साल से लेकर 2 साल से कम- 6.20%
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम- 6.25%
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम- 6%
- 5 साल से लेकर 10 साल तक- 6%





