GDP Growth : अर्थव्यवस्था को झटका, वित्त विभाग ने जारी किए आंकड़े, चौथी तिमाही में इतने प्रतिशत की गिरावट दर्ज

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। केंद्र की मोदी सरकार ने मंगलवार को 2021-22 की मार्च तिमाही के साथ-साथ पूरे वित्त वर्ष (FY22) की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी GDP के आंकड़े पेश कर दिए हैं। ये आंकड़े अर्थव्यवस्था का ताजा हाल पेश करने वाले हैं। इसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में देश की जीडीपी 8.7 फीसदी की दर से बढ़ी। इसके पहले वर्ष 2020-21 में अर्थव्यवस्था में 6.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़े…Monkeypox : स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को जारी की गाइडलाइन


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”