भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पिछले करीब एक सप्ताह से सोने चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में आ रही गिरावट पर ब्रेक लगा है। आज गुरूवार को सोने चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में वृद्धि दर्ज की गई है। सोने की कीमत (Gold Rate) 30 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ी है वहीँ चांदी की कीमत (Silver Rate) में 100 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिया बुलियन एन्ड ज्वेलरी एसोसिएशन आज गुरुवार को जारी रेट के अनुसार सोने और चांदी (Gold Silver Rate) दोनों के रेट में बढ़ोत्तरी हुई है।
गौरतलब है कि सोने की कीमत में पिछले करीब 6 दिनों से लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले दिनों सोने की कीमत में 1000 तक कमी आई थी और सोना 46,120 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया था लेकिन लम्बे समय बाद सोने में 30 रुपये की तेजी दर की गई और आज गुरुवार को सोने का भाव 46,150 रुपये प्रति दस ग्राम है।
ये भी पढ़ें – MP College: मप्र में इस महीने से खुलेंगे कॉलेज! मंत्री समूह की बैठक में तैयार हुआ प्रस्ताव
उधर चांदी की कामता भी आज बढ़ी है। चांदी की कीमत में आज गुरुवार को 100 रुपये की तेजी दर्ज की गई। चांदी का आज का भाव 67,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। यहाँ बता दें कि चांदी में भी पिछले दिनों 1000 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट देखी गई थी।
चार महानगरों में 22 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव 46,250 रुपये प्रति दस ग्राम हैं वहीँ मुंबई सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव 46,150 रुपये प्रति दस ग्राम है। उधर कोलकाता सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव 46,660 रुपये प्रति दस ग्राम है तो चेन्नई सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,550 रुपये प्रति दस ग्राम है।
ये भी पढ़ें – MP के थाने में ब्लैकमेलिंग और HoneyTrap का खेल, SP ने 3 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
चार महानगरों में 24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 50,340 रुपये प्रति दस ग्राम हैं वहीँ मुंबई सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 47,150 रुपये प्रति दस ग्राम है। उधर कोलकाता सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 49,200 रुपये प्रति दस ग्राम है तो चेन्नई सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 48,600 रुपये प्रति दस ग्राम है।