Gold Silver Rate: सोने चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, देखें आज का भाव

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नया कारोबारी सप्ताह शुरू होते ही सोने चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में गिरावट का रुख देखने को मिला।  वायदा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में गिरावट ही ट्रेंड कर रही है।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के अगस्त के भाव सुबह सुबह 97 रुपये टूटकर 48,897 रुपये प्रति दस ग्राम ट्रेंड कर रहा था जबकि अक्टूबर वाला वायदा रेट 92 रुपये गिरावट के साथ 49,201 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।  उधर चांदी जुलाई वायदा में 370 रुपये की गिरावट दिखाई दी और ये 71,169  रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।  वहीँ सितम्बर वायदा चांदी 287 रुपये गिरकर 72,409 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही है।

सोने चांदी के रेट सोमवार से शुरू हुए नए कारोबारी सप्ताह में गिरावट के साथ ओपन हुए।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के अगस्त के भाव सुबह सुबह 97 रुपये टूटकर 48,897 रुपये प्रति दस ग्राम ट्रेंड कर रहा था जबकि  पिछले कारोबारी सत्र की समाप्ति पर अगस्त वायदा का रेट 48,994 प्रति दस ग्राम पर था।  उधर अक्टूबर वाला वायदा रेट 92 रुपये गिरावट के साथ 49,201 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में अक्टूबर  वायदा का रेट 49,293 प्रति दस ग्राम पर था

ये भी पढ़ें – भोपाल में जारी भाजपा नेताओं की सियासी मेल-मुलाकात, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इंदौर से कसा तंज

उधर चांदी जुलाई वायदा में 370 रुपये की गिरावट दिखाई दी और ये 71,169 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी जुलाई डिलेवरी 71593 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। वहीँ सितम्बर वायदा चांदी 287 रुपये गिरकर 72,409 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही है। जबकि शुक्रवार को ये 72,696 रुपयर प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

ये भी पढ़ें – नरोत्तम मिश्रा ने शिवराज को लेकर दिया ये बड़ा बयान


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News