भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सोने चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में शुक्रवार को तेजी देखी गई। दोनों ही कीमती धातुओं में उछाल रहा। आज शुक्रवार को सोने की कीमत (Gold Rate) में 498 रुपये की तेजी दर्ज की गई वहीं चांदी (Silver Rate) भी 1129 रुपये महँगी हो गई। उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में तेजी देखी गई।
इण्डिया बुलियन एन्ड ज्वेलरी एसोसिएशन द्वारा जारी कीमतों के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोने का भाव 49,248 रुपये प्रति दस ग्राम रहा वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 72,353 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
ये भी पढ़ें – दुष्कर्म का आरोपी कथित समाजसेवी गिरफ्तार, सात दिन में दर्ज हुई थी दो शिकायतें
उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त वायदा पर सोने के रेट 0.20 प्रतिशत वृद्धि के साथ 49,296 रुपये प्रति दस ग्राम रहे वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमत 0.51 प्रतिशत वृद्धि के साथ 72,367 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
ये भी पढ़ें – मुकुल रॉय की वापसी पर बोली ममता बनर्जी- गद्दारों को पार्टी में वापस नहीं लेंगे
उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख रहने के कारण गुरूवार 10 मई को सोने की कीमत दिल्ली सराफा में 231 रुपये की गिरावट के साथ 48,750 था हालाँकि गुरूवार को चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई थी। दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की कीमत 405 रुपये की तेजी के साथ 71,224 प्रति किलोग्राम थी।
ये भी पढ़ें – मनचले युवक को भारी पड़ा टीका लगा रही नर्स का वीडियो बनाना, गिरफ्तार
गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत गिरावट के साथ 1880 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 27.65 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था।