नई दिल्ली डेस्क रिपोर्ट। (Gold Silver Rate) सोना चांदी की कीमतों में 17 दिसंबर 2021 को उछाल देखने को मिला है। दोनों प्रमुख धातुओं की कीमत पिछले दिनों के मुकाबले आज बढ़ते हुए भाव में देखी गई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सुबह दस ग्राम सोने (10 gms Gold Price) की कीमत 48761 रुपये और एक किलो चांदी (Silver Latest Price) 61711 रुपये रही।
INDORE News : तीसरी लहर की आशंका के बीच निजी अस्पतालों के लिये कलेक्टर ने जारी किए दिशा निर्देश।
Gold-Silver Price Latest Updates
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) से मिली जानकारी की माने तो 17 दिसंबर 2021 की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में पिछले दिनों की तुलना में 377 रुपये की बढ़त रही। 24 कैरेट सोने का रेट 48761 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। गुरुवार को यह 48384 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी की बात करें तो यज्ञ 640 रुपये महंगी होकर 61711 रुपये प्रति किलो बिकी।
Jabalpur News: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट और जिला न्यायालय में वकील आज नहीं करेंगे पैरवी, जानिए वजह?
शुक्रवार को जारी दामों के अनुसार, 995 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना 48566 रुपये, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 44665 रुपये, 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 36571 रुपये, 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 28525 रुपये रही। इस तरह 995 प्योरिटी गोल्ड 376 रुपये, 916 शुद्धता वाले सोने में 345 रुपये, 750 प्योरिटी वाले में 283 रुपये, 585 शुद्धता वाले सोने में 200 रुपये का इजाफा हुआ।
Jabalpur news: जिले में नहीं रुक रहा हत्याओं का सिलसिला, देर रात हुई एक नई वारदात
जानकारी के लिए बता दें कि सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में फेर-बदल के आधार पर देश में लोग खरीदारी का मूड बनाते हैं। जब सोना चांदी सस्ते होते हैं तो निवेशक और खरीदार मार्केट पहुँचते हैं लेकिन यदि शादी के लिए या अन्य कोई मांगलिक काम के लिए सोने चांदी की खरीद की जाती है तो फिर बहुत कम लोग रेट देखते हैं और सीजन अभी शादी का ही चल रहा है, ऐसे में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल थोड़ा निराशाजनक जरूर है लेकिन हो सकता है की यह ज्यादा समय तक ना रहे।