Investment Plan: बुढ़ापे में नहीं होगी टेंशन, हर महीने मिलेगी मोटी पेंशन, टैक्स पर मिलेगा ट्रिपल छूट, इस स्कीम में करें निवेश

NPS Investment Plan: रिटायरमेंट के बाद आर्थिक समस्याओं से बचने के लिए लोगों लॉंग टर्म स्कीम्स को बेहतर विकल्प समझते हैं। भारत सरकार भी वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चलाती है। जिसके तहत हर महीने पेंशन की सुविधा प्रदान की जाती है। ऐसे ही खास और लॉंग टर्म योजनाओं में से एक “नेशनल पेंशन सिस्टम” है। यह एक लॉंग टर्म रिटायरमेंट सेविंग्स स्कीम है, जिसका संचालन पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी द्वारा होता है।

पर सेक्शन 80C के तहत किसी भी वेतनभोगी कर्मचारी की तरफ से एनपीएम में 10 फीसदी कॉन्ट्रिब्यूशन और स्वनियोजित के लिए कुल इनकम का 20 फीसदी योगदान 2.5 लाख रुपये तक की छूट के अंतर्गत आता है। वहीं धारा 80CCD (1) के तहत 1.5 लाख रुपये के लिमिट से ऊपर स्कीम में अधिकतम 50 हजार रुपये का निवेश करने पर एडिशनल डिडक्शन क्लेम की सुविधा भी मिलती है। इंप्लॉयर की ओर से कर्मचारी के एनपीएस अकाउंट में योगदान के बिना किसी अधिकतम सीमा के वेतन के 10 फीसदी पर भी टैक्स छूट मिलता है। इसके अलावा कॉपर्स के एक भाग से एनुइटी खरीदने का हिस्सा भी टैक्स फ्री होता है। हालांकि एनुइटी से प्राप्त पेंशन पर टैक्स भुगतान करना होता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"