मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 जनवरी से 31 जनवरी तक जापान की चार दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान वे टोक्यो, ओसाका और कोबे जैसे प्रमुख शहरों का दौरा भी करेंगे और मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को तलाशेंगे.
यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जापानी उद्योगपतियों से वन-टू-वन संवाद कर उन्हें और 25 फ़रवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित करेंगे. आपको बता दें, यह दौरा राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मज़बूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
कुछ ऐसा रहेगा CM मोहन यादव का शेड्यूल
28 जनवरी का शेड्यूल (CM Mohan Yadav)
28 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यात्रा जापान की राजधानी टोक्यो से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. वे 27 जनवरी की शाम नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे, 28 जनवरी की रात को 2:25 तक वे हानेडा हवाई-अड्डे पर पहुंचेंगे.
इसके बाद सुबह-सुबह 3:45 पर वे इंपीरियल होटल पहुंचेंगे जहाँ उनकी पहली बैठक फ्रेंड्स ऑफ़ एमपी की जापान टीम के साथ होगी. फिर सुबह 9:15 पर वे भारतीय राजदूत महामहिम श्री सेबी जॉर्ज से उनके निवास पर औपचारिक मुलाक़ात करेंगे. फिर सुबह 10:15 बजे एडो गावा सिटी स्थित महात्मा गांधी पार्क पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11:30 बजे भारतीय दूतावास में सेलिब्रेटिंग इंडिया जापान रिलेशनशिप मध्य प्रदेश रोड शो में शामिल होंगे. यहाँ पर वे निवेश और साझेदारी पर उद्योगपति से विस्तार से चर्चा करेंगे. इसके बाद 1:30 से 3 बजे तक उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग करेंगे और 3:30 बजे भारतीय राजदूत के निवास पर आयोजित भोज में शरीक होंगे.
29 जनवरी का शेड्यूल
इसके बाद अगले दिन यानी 29 जनवरी को डॉ. मोहन यादव का दिन निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ संवाद से शुरू होगा. सुबह क़रीब 7 बजे से 8:30 तक वे इंपीरियल होटल में उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग करेंगे. इसके बाद वे जापान के प्रमुख संगठनों जैसे केदानरेन और जेट्रो एचक्यू के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात करेंगे. सुबह 10:15 बजे वे टोक्यो स्थित ब्रिजस्टोन मुख्यालय जाकर उद्योगपतियों के साथ चर्चा करेंगे. फिर मुख्यमंत्री टोक्यो के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे और दोपहर क़रीब 2 बजे इंपीरियल होटल लौटकर फ्रेंड्स ऑफ़ एमपी के साथ संवाद और भोज में शामिल होंगे.
30 जनवरी का शेड्यूल
फिर अगले दिन यानी 30 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव टोक्यों से सुबह 4:30 बजे शिंकानसेन बुलेट ट्रेन से कोबे के लिए रवाना होंगे, जहाँ वे सिस्मेक्स कंपनी के अधिकारियों से मिलकर उनकी साइट का दौरा करेंगे. इसके बाद वे ओसाका पहुंचकर पैनासोनिक एनर्जी के अधिकारियों से चर्चा करेंगे. दोपहर 3 बजे ओसाका के इंपीरियल होटल में मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर पर आयोजित इंटरैक्टिव सत्र में हिस्सा लेंगे.
31 जनवरी का शेड्यूल
फिर अगले दिन यानी 31 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सुबह 6 बजे से 7 बजे तक ओसाका में जीटूजी और बीटूजी मीटिंग्स में भाग लेंगे. इसके बाद सुबह 7 बजे ओसाका से टोक्यों के लिए रवाना होंगे और वहाँ जापान की सांस्कृतिक एवं औद्योगिक प्रगति को समझने के लिए विभिन्न साइट्स का दौरा भी करेंगे. दोपहर दो बजे क्योटो से शिंकानसेन बुलेट ट्रेन से यात्रा करते हुए वे शाम को साढ़े 4 बजे टोक्यो पहुंचेंगे.
1 फ़रवरी का शेड्यूल
फिर अगले दिन यानी 1 फ़रवरी को डॉ. मोहन यादव सुबह 4:30 बजे टोक्यो के हानेडा हवाई-अड्डे से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 5:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे. डॉ. यादव अपनी जापान यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश में निवेश, नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देने वाली पहलों पर विशेष रूप से चर्चा भी करेंगे. इस दौरान पहले से मध्य प्रदेश में काम कर रही जापानी कंपनियों के प्रतिनिधि अपनी सफलता की कहानियाँ साझा करेंगे जो निवेशकों को प्रेरित करेगी.