एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों (HDFC Bank Alert) के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। सितंबर में तीन दिन कुछ सेवाएं बाधित रहेंगी। बैंक ने ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड अलर्ट जारी किया है। यह कदम बैंक ने शेड्यूल मेंटेनेंस के कारण उठाया है। इस दौरान सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा। ताकि बिना रुकावट वाली सेवाओं को सुनिश्चित किया जा सके। सभी बैंक निर्धारित समय पर यह काम करते हैं। खाताधारकों को इसकी जानकारी पहले ही देते हैं।
8, 10 और 12 सितंबर को लेकर डाउन टाइम अलर्ट जारी किया है। तीनों दिन ट्रांजैक्शन से जुड़ी अलग-अलग सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित होंगी। हालांकि इसके बाद फिर से पहले ही तरह इनका लाभ उठाया जा सकता है। ग्राहकों को सही समय पर जरूरी काम निपटाने की सलाह दी जाती है।
8 सितंबर को नहीं मिलेगा इन सुविधाओं का लाभ
एचडीएफसी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 8 सितंबर को एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर कस्टमर क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को देख या डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। यह सेवा सोमवार रात 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक प्रभावित रहेगी। बता दें 6 सितंबर को एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर डेबिट कार्ड से संबंधित ट्रांजैक्शन सुविधा बंद थी।
10 सितंबर को बंद रहेगी ये सर्विस
10 सितंबर को फॉरेक्स प्रीपेड कार्ड के लिए शेड्यूल अपग्रेड का ऐलान बैंक ने किया है। इस दिन 3 AM से लेकर 6:00 AM तक पूरे 3 घंटे प्रीपेड कार्ड नेट बैंकिंग के लिए रिलोडिंग और इंस्टेंट रीलोड सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। हालांकि इस दौरान एटीएम विड्रोल, Ecom, टैप एंड पे और POS ट्रांजैक्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
12 सितंबर को UPI सर्विस रहेगी प्रभावित
12 सितंबर को एचडीएफसी बैंक यूपीआई सर्विस को लेकर डाउन टाइम अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन 12:00 AM से लेकर 01:30 AM तक पूरे 90 मिनट यूपीआई ट्रांजैक्शन ग्राहक नहीं कर पाएंगे। एचडीएफसी बैंक करंट और सेविंग अकाउंट, रुपये क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप और टीपीएपी के लिए यह लागू होगा। मर्चेन्ट यूपीआई लेनदेन में परेशानी होगी।





