HDFC Bank Fixed Deposit: देश का सबसे बड़ा निजी बैंक, एचडीएफसी बैंक, अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है। दरअसल अब बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है, जिससे ग्राहकों को अधिक लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार ये नई दरें 24 जुलाई 2024 से लागू हो चुकी हैं, और यह बदलाव 3 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी पर लागू होगा। वहीं अब जनरल और सीनियर सिटिजन्स दोनों को 0.20% या 20 बेसिस पॉइंट अधिक ब्याज मिलेगा।
एचडीएफसी बैंक की 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर 3% से 7.40% तक ब्याज मिलेगा। विभिन्न अवधि के लिए ब्याज दरें इस प्रकार हैं:
7-29 दिन: 3% ब्याज
30-45 दिन: 3.50% ब्याज
46 दिन से 6 महीने से कम: 4.50% ब्याज
6 महीने 1 दिन से 9 महीने से कम: 5.75% ब्याज
9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम: 6% ब्याज
1 साल से 15 महीने से कम: 6.60% ब्याज
15 महीने से 18 महीने से कम: 7.10% ब्याज
18 महीने से 21 महीने से कम: 7.25% ब्याज
21 महीने से 2 साल 11 महीने से कम: 7% ब्याज
दरअसल एचडीएफसी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि किन टेन्योर वाली एफडी पर ऊंचा ब्याज मिलेगा। 2 साल 11 महीने (35 महीने) और 4 साल 7 महीने (55 महीने) की एफडी पर अधिक ब्याज दर मिल सकती है। इसके अतिरिक्त, सीनियर सिटिजन्स को 0.50% अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा, जिससे वे अधिक लाभ कमा सकेंगे।
एचडीएफसी बैंक का शेयर प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार एचडीएफसी बैंक द्वारा एफडी की ब्याज दरें बढ़ाने का सकारात्मक प्रभाव बैंक के शेयरों पर भी देखा जा रहा है। गुरूवार के दोपहर 2 बजे, एचडीएफसी बैंक का शेयर 19.10 रुपये या 1.19% की बढ़त के साथ 1623.15 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। दरअसल गुरूवार को सुबह ही एचडीएफसी बैंक का शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हो गया था, जिससे निवेशकों को मुनाफा हुआ।
दरअसल एचडीएफसी बैंक की नई ब्याज दरें ग्राहकों के लिए अधिक लाभकारी होंगी। खासतौर पर सीनियर सिटिजन्स के लिए, जो कि अपने जमा राशि पर अधिक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। इन नई दरों के लागू होने से बैंक में एफडी कराने वाले ग्राहकों को अधिक रिटर्न मिलेगा, जिससे वे अपनी बचत को बढ़ा सकते हैं।