LPG Cylinder Price Hike: नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी 2023 को जनता की जेब को झटका लगा है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा हुआ है। प्रत्येक सिलेंडर पर 25 रुपये की वृद्धि हुई है। पुए देश भर में कमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह बदलाव हुआ है। वहीं घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई चेंज नहीं किया गया है, जो आमजन के लिए राहत भरी खबर है।
अब इतनी हो गई है कीमत
- राजधानी दिल्ली में 1769 रुपये
- मुंबई में 1721 रुपये
- कोलकाता में 1870 रुपये
- चेन्नई में 1917 रुपये हैं।
पिछले साल 5 बार बढ़ें थे दाम
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दम निर्धारित किये जाते हैं। लंबे समय से घरेलू सिलेंडर में कोई भी बदलाव नहीं किया है। वहीं नवंबर में ही कमर्शियल एलपीजी पर करीब 1115 रुपये की वृद्धि हुई थी। पिछले साल 5 बार इसकी कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई थी। आखिरी बार 6 जुलाई 2022 को घरेलू सिलेंडरों के दाम में वृद्धि हुई है, प्रत्येक सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ था। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में फिलहाल घरेलू सिलेंडर की कीमत 1058.5 रुपये है। वहीं दिल्ली में यह 1053 रुपये, मुंबई मे 1052 रुपये, चेन्नई में 1068 रुपये और कोलकाता में 1068 रुपये में मिल रहा है।