JABALPUR NEWS : कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बोरिया में रहने वाली लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका के परिजनों ने गांव के ही चार युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि गांव की एक शिक्षक और उनके तीन साथियों ने मिलकर पहले तो घर में घुसकर लड़की का अपहरण किया और बाद में मरणासन्न हालत में उप स्वास्थ्य केंद्र बोरिया में उसे छोड़कर फरार हो गए। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को जहरीली वस्तु का सेवन कराया गया है इसके बाद उसकी मौत हो गई इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की जा रही है।
संदिग्ध हालातों में मौत
नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत से उसके परिजन सदमे में है और उन्होंने क्षेत्र में ही रहने वाले कृष्णकांत रमाकांत छोटू और रानू पर गंभीर आरोप लगाए हैं उनका आरोप है कि आए दिन यह लोग लड़की से छेड़खानी करते थे और विरोध करने पर धमकी देते थे, बीती रात चारों युवक उनके घर पहुंचे और लड़की को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने साथ ले गए और कुछ घंटे के बाद उसे मरणा सन्न हालत में बोरिया स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में छोड़कर भाग निकले। सूचना मिलने के बाद सभी उसे लेकर मेडिकल अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुये इस मामले में निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।
परिजनों का आरोप
लड़की के परिवार वालों ने बताया कि वह कक्षा दसवीं की छात्रा थी और अपने गांव बोरिया से दो-तीन किलोमीटर दूर स्थित रमखिरिया शासकीय स्कूल में पढ़ने के लिए जाती थी। उसके पिताजी का देहांत हो चुका है और घर में उसकी मां बड़े पिताजी एवं चाचा जी रहते हैं उनका कहना है कि जिस वक्त यह घटना हुई उसे वक्त घर पर उसकी मां और बड़े पिताजी ही मौजूद थे जिन्होंने उन चारों लड़कों का विरोध किया था।
पुलिस का बयान
सब इंस्पेक्टर रितु उपाध्याय ने बताया कि नाबालिक लड़की की मौत के मामले में जांच की जा रही है और उसकी मृत्यु की सही वजह पता करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है परिजनों द्वारा लगाए जा रहे हैं आरोप के बारे में पुलिस का कहना है कि यह जांच का विषय है और जांच के बाद ही कुछ कहना उचित है।