OnePlus New Smartphone: हाल ही में वनप्लस ने अपना किफायती स्मार्टफोन वनप्लस ऐस 5 सीरीज घरेलू मार्केट में पेश किया है। अब कंपनी नए OnePlus 13 Mini पर भी काम कर रही है। जिसके कई फीचर्स लीक हो चुके हैं। कैमरा, डिस्प्ले और प्रोसेसर से जुड़ी कई जानकारी भी सामने आ चुकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक चीन में स्मार्टफोन दूसरी तिमाही में लॉन्च होगा। कहा जा रहा है कि वनप्लस 13 मिनी के फीचर्स काफी हद्द तक ओप्पो Find X8 Mini से मिलते-जुलते होंगे। यह स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट से लैस होगा।
वनप्लस 13 डिस्प्ले और कैमरा
वनप्लस 13 मिनी 6.3 इंच 1.5K रिजोल्यूशन के साथ आएगा। यह मेटल फ्रेम, ग्लास बैक और नैरो बेज़ेल्स के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा ट्रिपल कैमरा मिलने की संभावना है। कैमरा वनप्लस 13R जैसा हो सकता है। डिवाइस 50 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल ज़ूम मिल सकता है।
स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य बातें
अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। ऑप्टिकल इन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेंसर भी मिल सकता है। लीक की माने तो यह कॉम्पेक्ट फ्लैगशिप डिवाइस हो सकता है। कंपनी ने फोन को लेकर कोई भी घोषणा आधिकारिक तौर पर नहीं की है। ग्लोबल लॉन्च को लेकर भी कोई अपडेट सामने आई है।