New Rules: 1 अक्टूबर से हुए पैसों से जुड़े 7 बड़े बदलाव, जनता की जेब पर पड़ेगा असर, पढ़े पूरी खबर

Manisha Kumari Pandey
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अक्टूबर (October 1) का महिना शुरू होते ही पैसे से जुड़े कई नियमों में बदलाव हो चुके हैं। लोन, रेपो रेट, कार्ड टोकनाइजेशन, अटल पेंशन योजना, एलपीजी सिलेंडर, पेट्रोल -डीजल, प्लेटफॉर्म टिकट समेत कई नए बदलाव अक्टूबर के महीने में नजर आने वाले हैं। 30 सितंबर को आरबीआई ने रेपो रेट में वृद्धि कर दी है, जिसका असर बैंकिंग सेक्टर में दिखेगा। आइए जानें 1 अक्टूबर से पैसों से जुड़े किन-किन नियमों में बदलाव हुआ है।

इन बैंकों ने महंगा किया लोन

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की वृद्धि करने के बाद कई बैंकों ने लोन महंगा कर दिया है। इस लिस्ट में HDFC, बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक भी शामिल है। वहीं एलआईसी हाउसिंग फाइनैन्स ने भी लेंडींग रेट में 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ऑफ इंडिया ने RBLR को बढ़ाकर 8.75 फीसदी कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक ने IBLR बढ़ाकर 9.60 फीसदी कर दिया है। वहीं होम लोन कंपनी HDFC लिमिटेड ने ब्याज दर में 50 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की है।

यह भी पढ़े…OnePlus 11R मचाएगा धमाल, मिनटों में हो जाएगा फुल चार्ज, खास होंगे स्मार्टफोन के फीचर्स, जानें यहाँ

डेबिट-क्रेडिट कार्ड के नियम बदले

1 अक्टूबर से कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन नियम लागू हो चुका है। आरबीआई के मुताबिक इस नए नियम के तहत ग्राहकों की सुरक्षा और सुविधाएं और भी ज्यादा अच्छी हो जाएगी। इस नए नियम के तहत ग्राहक जब डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पॉइंट ऑफ सेल या एप पर लेन-देन करेंगे, तब उनके कार्ड की डीटेल इनक्रिप्टेड कोड में सेव हो जाएगा। कार्ड टोकनाइजेशन करने के बाद कोई भी शॉपिंग वेबसाईट या ई-कॉमर्स वेबसाईट यूजर्स के कार्ड की जानकारी को टोकन में सेव कर पाएगा।

अटल पेंशन योजना के नियम बदले

अटल पेंशन स्कीम के एपीवाई में बड़ा बदलाव हुआ है। जो भी व्यक्ति इनकम टैक्सपेयर है वो इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। रिपोर्ट की मानें तो जो व्यक्ति इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं वो इस स्कीम के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। अटल पेंशन योजना भारत सरकार की एक योजना है। इस स्कीम के तहत असंगठित श्रमिकों को न्यूनतम पेंशन की गारंटी दी जाती है। 60 वर्ष की आयु होने प्रत्येक व्यक्ति के अकाउंट में 1000 रुपए, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये या 5000 रुपये तक की राशि केंद्र द्वारा प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए अच्छी खबर, नियमों में संशोधन! इस तरह मिलेगा लाभ, 50000 तक मिलेगा वेतन

प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में इजाफा

त्योहार के सीजन को देखते हुए दक्षिण रेलवे की तरफ से प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं। अब एक प्लेटफॉर्म टिकट के लिए डबल भुगतान करना होगा। यह फैसला ट्रेनों में भीड़ कम करने और सही सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लागू किया गया है। अब 10 रुपये में मिलने वाला प्लेटफॉर्म टिकट 20 रुपये में मिलेगा।

म्यूचुअल फंड के नियम बदले

म्यूचुअल फंड के नियमों में भी बड़ा बदलाव हुआ है। नए नियम आज यानि 2 अक्टूबर से प्रभावी होंगे। अब म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए नॉमिनेशन डीटेल देना अनिवार्य होगा। यदि कोई निवेशक नॉमिनेशन डीटेल नहीं देता है तो उसे डिक्लेरेशन भरना होगा।

एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता

हर महीने की शुरूआत में एलपीजी सिलेंडर के दाम तय किये जाते हैं। इस महीने कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों नें राहत देखते हुए कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत में कटौती की गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर 36 रुपये तक सस्ता हुआ है।

NPS में ई-नामांकन अनिवार्य

पीएफआरडीए ने कॉर्पोरेट सेक्टर में कई नए बदलाव किये हैं। अब सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर के कर्मचारियों के लिए ई-नामांकरण की प्रक्रिया में बड़े बदलाव किये गए है। नई NPS ई-नामांकन प्रक्रिया के मुताबिक नोडल कार्यालय के पास NPS अकाउंटहोल्डर्स के ई-नामांकन रीक्वेस्ट को स्वीकार या अस्वीकार किया जाएगा। यदि नोडल कार्यालय 30 दिनों के अंदर अनुरोध को लेकर कोई कदम नहीं उठाता है तो केन्द्रीय रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसियों के सिस्टम में ई-नामांकन के अनुरोध को स्वीकार किया जाएगा।

 

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News