आधिकारिक घोषणा मारुति सुजुकी गुजरात में इलेक्ट्रिक कारों और बैटरी का निर्माण करेगी

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) जापान की जानी मानी कार कंपनी ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा है कि वह साल 2026 तक 10,445 करोड़ रुपये (जापानी मुद्रा में 150 अरब येन) का निवेश करेगी गुजरात में। इस निवेश के तहत गुजरात में व्हीकल्स के लिए बैटरी प्लांट बैठाया जायेगा। जिसमे बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (BEV) बैटरियों का निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 21 मार्च 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

कंपनी ने यह जानकरी गुजरात सरकार के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर करने के बाद दी है। कंपनी ने आगे बताया कि नई दिल्ली में 19 मार्च, 2022 को आयोजित भारत-जापान आर्थिक मंच पर इस समझौते के लिए हस्ताक्षर किया गया है। समझौते के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें – MP News: 7वें वेतनमान के एरियर की मांग, 28 मार्च से आंदोलन की तैयारी में डॉक्टर

समझौते के दौरान उपस्थित गेस्ट्स को सम्बोधित संबोधित करते हुए SMC के रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर व प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि सुजुकी का मिशन भविष्य के लिए छोटी करों से कार्बन की मात्रा को खत्म करना है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान आत्मनिर्भर भारत के लिए लगातार निवेश जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें – कांग्रेस नेता का ट्वीट- इस फैसले के बाद तय हो गया था कमलनाथ सरकार नहीं बचेगी

समझौते के तहत सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लि. (SMG) में 2026 तक SMC के मौजूदा कारखाने के पास 7,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी बीईवी बैटरियों के विनिर्माण के लिए एवं 3,100 करोड़ रुपये का निवेश 2025 तक बीईवी विनिर्माण की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए करेगी। इसके अलावा 2025 तक व्हीकल रिसाइक्लिंग संयंत्र के कंस्ट्रक्शन पर 45 करोड़ रुपये का भी निवेश करेगी।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News