Petrol And Diesel Prices In MP: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार को भी क्रूड ऑयल में गिरावट देखी गई है। ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार कर रहा है। दूसरी तरफ तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। देश के महानगरों में इंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुए राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार है। पोर्ट ब्लेयर में फिलहाल फ्यूल सबसे सस्ता बिक रहा है, यहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 79.74 रुपये प्रति लीटर है ।
एमपी के इन शहरों में सस्ता हुआ ईंधन
मध्यप्रदेश में भी आज फ्यूल की कीमतों में राहत देखी गई है। प्रदेश के विभिन्न शहरों में इंधन के दाम ही अलग है। कहीं आज इजाफा हुआ है तो कहीं गिरावट। उज्जैन में 0.20 रुपये, होशंगाबाद में 0. 74 रुपये हरदा में 0.22 रुपये और बालाघाट में 0.95 रुपये की गिरावट पेट्रोल की कीमत में देखी गई है। वहीं हरदा में डीजल 0.20 रुपये और बालाघाट में 0.87 रुपये की गिरावट हुई है।
इन शहरों में हुई वृद्धि
कुछ शहर ऐसे भी है जहां पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। कटनी में जो 0.75 रुपये, सतना में 0.45 रुपये, सिवनी में 0.33 रुपये और शहडोल में 0.22 रुपये का इजाफा पेट्रोल के दाम में हुआ है। बाकी अन्य शहरों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं।
ऐसा है सभी शहरों में पेट्रोल का हाल
डीजल की औसतन कीमत फिलहाल 94.89 रुपये प्रति लीटर है। विदिशा, उज्जैन, सिंगरौली, सागर, रतलाम, नरसिंहपुर, जबलपुर, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर, हरदा, देवास और अशोक नगर में पेट्रोल की कीमत 108 से अधिक और 109 रुपये के बीच में है। आगर मालवा, बेतूल, भिंड, छतरपुर, दतिया, धार, गुना, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, मंडला, मंदसौर, मुरैना, राजगढ़, सीहोर, सिवनी, शाजापुर, टीकमगढ़ में आज पेट्रोल की कीमत 109 रुपये प्रति लीटर के आसपास देखी गई है। उमरिया, शिवपुरी, सतना, पन्ना, नीमच, कटनी, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बालाघाट और अलीराजपुर में इसकी कीमत करीब 110 प्रति लीटर है। अनुपुर, रीवा और शहडोल में आज भी पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक देखी गई है, यहाँ 1 लीटर की कीमत 111 रुपये से भी अधिक।