Petrol And Diesel Rate In MP Today: इंटरनेशनल मार्केट में एक बार फिर क्रूड ऑयल के भाव 80 डॉलर के पास पहुँच चुके हैं। शनिवार को ब्रेंट क्रूड में 0.63 फीसदी की वृद्धि हुई है, इसकी कीमत 79.77 डॉलर प्रति बैरल है। वहीं डब्ल्यूटीआई 1.75 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 75.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। तेल कंपनियों ने 1 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज देश के कई राज्यों में ईंधन के भाव में बदलाव हुआ है, जिसमें मध्यप्रदेश भी शामिल है।
एमपी के इन जिलों में महंगा हुआ पेट्रोल
अशोकनगर में 0.38 रुपये, भोपाल में 0.02 रुपये, छत्तरपुर में 0.73 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.51 रुपये, डाटिया में 0.36 रुपये, देवास में 0.59 रुपये, धार में 1.09 रुपये, हरदा में 0.19 रुपये, जबलपुर में 0.34 रुपये, मंदसौर में 0.20 रुपये, रायसेन में 0.22 रुपये, राजगढ़ में 0.05 रुपये, रतलाम में 0.11 रुपये, रीवा में 0.76 रुपये, सागर में 0.85 रुपये, सतना में 0.02 रुपये, सीहोर में 0.12 रुपये, शहडोल में 0.22 रुपये, सिंगरौली में 0.48 रुपये,, उज्जैन में 0.13 रुपये और विदिशा में 0.68 रुपये की वृद्धि हुई है।
डीजल का हाल
पेट्रोल की तरह डीजल के भाव भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलग-अलग हैं। आज कहीं गिरावट हुई कहीं वृद्धि हुई है। उमरिया, सीधी, श्योपुर, सिवनी, नीमच, नरसिंहपुर, खरगोन, इंदौर, ग्वालियर, बालाघाट, अनुपुर और अलीराजपुर में डीजल में मामूली गिरावट हुई है। ग्वालियर में 0.77 रुपये, इंदौर में 0.04 रुपये, खरगोन में 0.59 रुपये की गिरावट हुई है। वहीं अशोकनगर, बुरहानपुर, दतिया, धार, देवास, डींडोरी, जबलपुर, सागर, सिंगरौली और अन्य कई जिलों में बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश में डीजल की कीमत 93 रुपये से लेकर 97 रुपये के बीच में बरकरार है।
इतनी है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.67 रुपये और डीजल की 92.92 रुपये है।
- ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.84 रुपये है।
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.62 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है।
- जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 109 रुपये और डीजल की 94.25 रुपये है।
- रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.81 रुपये और डीजल की 96.82 रुपये है।
- उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 110.29 रुपये और डीजल की 94.25 रुपये है।