Petrol Diesel Prices Today: तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव करती हैं। 17 मार्च रविवार को पेट्रोल डीजल के नए रेट अपडेट हो चुके हैं। कई राज्यों में बदलाव देखा गया है। छत्तीसगढ़, गोवा, जम्मू-कश्मीर, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मामूली इजाफा हुआ है। तेलंगाना, ओडिशा, मणिपुर, झारखंड और आंध्र प्रदेश में हल्की गिरावट देखी गई है।
कच्चे तेल में तेजी के बाद भी देशभर में घट गए भाव
ग्लोबल मार्केट में एक बार फिर क्रूड ऑयल की कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुकी है। इसके बावजूद केंद्र सरकार ने फ्यूल के रेट में भारी कटौती की है। देशभर में पेट्रोल और डीजल 2 रुपये सस्ता हो चुका है। मोदी सरकार ने यह घोषणा चुनाव से कुछ दिन पहले की है। रविवार को कच्चे तेल की कीमतें अपडेट नहीं हुई है। बीते दिन ब्रेंट क्रूड 85.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता नजर आया। वहीं डब्ल्यूटीआई की कीमत 81.04 डॉलर प्रति बैरल थी।
महानगरों में कोई बदलाव नहीं
देश के महानगरों में आज ईंधन के कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल भाव 104.21 रुपए और डीजल का 92.15 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपए और डीजल की 90.76 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की 100.75 रुपए और डीजल की 92.34 रुपए प्रति लीटर है।
एमपी में क्या है ईंधन का भाव
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 106.47 रुपए प्रति लीटर है। डीजल का भाव 91.84 रुपए प्रति लीटर है।
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 106.52 रुपए और डीजल की कीमत 91.92 रुपए प्रति लीटर है।
- जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 106.54 रुपए और डीजल की कीमत 91.93 रुपए प्रति लीटर है।
- ग्वालियर में पेट्रोल का भाव 106.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल का 91.78 रुपए प्रति लीटर है।
- उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 106.83 रुपए और डीजल की कीमत 92.19 रुपए प्रति लीटर है।