Petrol Diesel Prices Today: बुधवार को देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव बदलाव हुआ है। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में उछाल आया है। राजस्थान, केरल, गोवा, बिहार और असम में गिरावट हुई है। मध्यप्रदेश में भी ईधन के कीमतों में बदलाव हुआ है। प्रदेश में कहीं इजाफा तो कहीं गिरावट हुई है।
एमपी के इन जिलों में ईंधन के भाव में उछाल
कटनी में पेट्रोल पर 93 पैसे और डीजल पर 85 पैसे का इजाफा हुआ है। सिवनी में पेट्रोल पर 87 पैसे और डीजल पर 80 पैसे की वृद्धि हुई है। सीधी में पेट्रोल पट 64 पैसे और डीजल पर 59 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। विदिशा में पेट्रोल पर 43 पैसे और डीजल पर 38 पैसे का उछाल आया है। डींडोरी में पेट्रोल पर 57 पैसे और डीजल पर 52 पैसे की वृद्धि हुई है। आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, बड़वानी, भिंड, छतरपुर, दमोह, धार, खरगोन, मंदसौर, मुरैना, नीमच, शहडोल और उमरिया में फ्यूल के रेट में हल्का उछाल आया है। अनूपपुर और शहडोल में पेट्रोल की कीमत 111 रुपये के पार पहुँच चुकी है। अलीराजपुर, बड़वानी, डींडोरी, कटनी, सीधी और उमरिया में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये से अधिक और 111 रुपये से कम है।
यहाँ मिली राहत
उज्जैन में पेट्रोल पर 19 पैसे और डीजल पर 17 पैसे की गिरावट हुई है। यहाँ पेट्रोल की कीमत 108.81 रुपये और डीजल की 94.08 रुपये है। रीवा में 32 पैसे की कमी के साथ पेट्रोल की कीमत 111.05 रुपये है, यहाँ डीजल 96.12 रुपये में बिक रहा है। इंदौर में पेट्रोल के कीमत में 44 पैसे और डीजल के भाव में 40 पैसे की कटौती हुई है, यहाँ पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये है। राजगढ़ में पेट्रोल पर 96 पैसे और डीजल पर 89 पैसे की कमी आई है। अशोकनगर, बेतूल, बुरहानपुर, देवास, हरदा, होशंगाबाद, झाबुआ, मंडला, पन्ना, रतलाम, सागर, शिवपुरी, सिंगरौली और टीकमगढ़ में भी ईंधन के भाव गिरावट देखी गई है। हालांकि बुरहानपुर, खंडवा और श्योपुर में अभी भी पेट्रोल का भाव 111 रुपये और डीजल का 96 रुपये से ज्यादा है। भोपाल, ग्वालियर, नरसिंहपुर, श्योपुर और दतिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये प्रति लीटर है।
क्रूड ऑयल का भाव
ग्लोबल मार्केट में 20 दिसंबर को क्रूड ऑयल में उतार-चढ़ाव देखा गया है। ब्रेंट क्रूड 0.10% कटौती के साथ 79.15 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.34% वृद्धि के साथ 73.44 डॉलर तक पहुँच चुका है।