Tue, Dec 30, 2025

Petrol Diesel Rate : फिर महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत भी बढ़ी

Written by:Atul Saxena
Published:
Petrol Diesel Rate : फिर महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत भी बढ़ी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Rate) में बदलाव भी लोगों की जेब पर असर डालता है। पेट्रोल डीजल की कीमत हर इंसान को प्रभावित करती है। इसके लगातार बढ़ते दाम महंगाई बढ़ाने का बड़ा कारण बनते हैं।

सरकारी तेल कंपनियां तेल की कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रति दिन पेट्रोल डीजल के रेट (Petrol Diesel Rate)  तय करती हैं।  हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Rate)  जारी करते हैं।  आज 5 अक्टूबर को तेल कंपनियों द्वारा जारी नई कीमतों के मुताबिक पेट्रोल में 25 पैसे की वृद्धि हुई है वहीं डीजल में 30 पैसे तेज हुआ है।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : चांदी की कीमत में तेजी, सोना पुराने रेट पर, जानिए ताजा रेट

ये हैं पेट्रोल की नई कीमत 

आज 05 अक्टूबर की बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल (Petrol Rate)102.64 रुपये प्रति लीटर हो गया हैं वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 108.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 103.36 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.23 रुपये प्रति लीटर है।

ये भी पढ़ें – नरोत्तम मिश्रा का तंज- युवा का मतलब नकुलनाथ नहीं, कांग्रेस कैसे करेगी वादे पूरे

ये है डीजल की नई कीमत 

आज 05 अक्टूबर की बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में डीजल (Diesel Rate) 91.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है वहीं मुंबई में डीजल की कीमत 98.80 रुपये प्रति लीटर हो गई है। कोलकाता में डीजल का भाव 94.17 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं चेन्नई में डीजल की कीमत 95.59 रुपये प्रति लीटर है।

ये भी पढ़ें – Gwalior News: 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, BJP नेता ने किए फायर, कई घायल, वीडियो वायरल