खुशखबरी: पेट्रोल की कीमत साल के निचले स्तर पर, डीजल 9 माह में सबसे सस्ता

Avatar
Published on -
Indore

नई दिल्ली। रविवार को पेट्रोल 2018 में सबसे निम्नतम स्तर पर आ गया, जबकि डीजल की कीमत नौ महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम में 22 पैसे, जबकि डीजल की कीमत में 23 पैसे की कटौती की। पेट्रोलियम कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक, नई दिल्ली में पेट्रोल 69.26 रुपए से घटकर 69.04 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 63.32 रुपए से 63.09 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। सिर्फ एक दिन को छोडक़र पेट्रोल की कीमतों में 18 अक्टूबर से लगातार गिरावट जारी है और अब यह 2018 के सबसे निम्न स्तर पर आ गया है। डीजल मार्च के बाद निम्नतम स्तर पर है। पेट्रोल 18 अक्टूबर से लेकर अब तक 13.79 रुपए सस्ता हुआ, जबकि इन ढाई महीनों में डीजल 12.06 रुपए गिरा है। चार अक्टूबर को पेट्रोल दिल्ली में 84 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 91.34 रुपए प्रति लीटर के सर्वाधिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इस दौरान, दिल्ली में डीजल 75.45 रुपए लीटर और मुंबई में 80.10 रुपए लीटर के उच्चतम स्तर पर था।

ढाई महीने से गिरावट का दौर

ढाई महीने के दौरान, पेट्रोल सिर्फ एक दिन 18 दिसंबर को 10 पैसे बढ़ा जबकि डीजल 17 और 18 दिसंबर को क्रमश: नौ और सात पैसे बढ़ा। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने कहा कि अनुमान के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में कुछ और गिरावट हो सकती है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News

Other Latest News