1000 रूपए से शुरू करें निवेश, अच्छे रिटर्न्स के साथ मैच्योरिटी पर मिलेगी मोटी रकम

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप भी भविष्‍य में निवेश की प्‍लानिंग कर रहे हैं, तो यह स्‍कीम (post office kvp scheme) आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है, जो आपको बैंक की FD (फिक्‍स डिपॉजिट) से भी अधिक इंटरेस्‍ट रेट (ब्‍याज दर) देती है। साथ ही कुछ ही सालों में पैसे को भी दोगुना कर देती है।

यह भी पढ़े…भ्रष्टाचार के समर्थन में पहली बार आंदोलन : विष्णुदत्त शर्मा

आपको बता दें कि यह एक सरकारी स्‍कीम है, जिसे पोस्‍ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है। यह Kisan Vikas Patra (KVP) स्‍कीम है, जो 124 महीने यानी कि 10 साल और 4 महीने में पैसे को डबल कर देती है। साथ ही इसमें निवेश करना बिल्‍कुल सेफ रहता है, क्‍योंकि यह बाजार से लिंक्‍ड स्‍कीम नहीं है। इसमें 1000 रुपए से 100 के गुणांक में निवेश शुरू कर सकते हैं। निवेश करने के लिए आपको इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक (Post Payment Bank) में खाता खुलवाना होगा।

यह भी पढ़े…Lava जल्द भारत में लॉन्च करेगा अपना सस्ता स्मार्टफोन, यह खास फीचर हो सकता है उपलब्ध

गौरतलब है कि बैंक फिक्‍स डिपॉजिट स्‍कीम के तहत एक्सिस बैंक 5.60 फीसद, HDFC बैंक 5.40 प्रतिशत, ICICI बैंक 5.40 प्रतिशत, इंडियन बैंक 5.25 प्रतिशत, SBI 5.20 और पंजाब नेंशनल बैंक 5.10 प्रतिशत इंटरेस्‍ट रेट दे रहा है। बता दें कि इस स्‍कीम में पैसा लगाता है तो उसे 6.9 प्रतिशत का सालाना ब्‍याज दिया जाता है, जिसे किसी भी डाकघर शाखा द्वारा लिया जा सकता है। निवेश करने पर इस स्‍कीम में 2.5 साल के लिए लॉक-इन अ‍वधि दिया जाता है।

यह भी पढ़े…कुएं में डूबने से तीन नाबालिग बच्चों की मौत, सीएम ने जताया शोक

पोस्ट ऑफिस की इस स्‍कीम में खास बात यह है कि कम से कम 1000 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है, लेकिन इसमें अधिकतम निवेश की कोई भी सीमा नहीं दी गई है। इसमें निवेश करने की उम्र 18 साल होनी चाहिए। हालाकि इसमें 10 साल का नाबालिग भी निवेश कर सकता है, जिसकी देखरेख परेंट्स द्वारा की जाएगी। इस स्‍कीम को एक व्‍यक्ति से दूसरे व्‍यक्ति को ट्रांसफर किया जा सकता है। साथ ही इसे एक पोस्‍ट ऑफिस की शाखा से दूसरे डाकघर की शाखा के लिए ट्रांसफर किया जा सकता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News