Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम देगी बेहतर रिटर्न, कुछ सालों में पैसा होगा डबल, 1000 रुपये का करें निवेश

Manisha Kumari Pandey
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं ऐसी है, जो निवेशकों को शानदार रिटर्न देती है। यदि आप भी पोस्ट ऑफिस में निवेश (Post Office Scheme) करने की इच्छा रखते हैं और बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। हम आपको ऐसी स्कीम के बारें बताने जा रहे हैं, जिसमें कुछ सालों में ही आपका पैसा डबल हो जाता है। इस स्कीम का नाम टाइम डिपॉजिट स्कीम (Time Deposite Scheme), यह पोस्ट ऑफिस की खास स्कीम में से एक है। इसमें ना सिर्फ सिर्फ ज्यादा ब्याज मिलता है, बल्कि टैक्स में भी मदद मिलता है।

यह भी पढ़ें…Inflation Rate: महंगाई से राहत, अक्टूबर में घटी खुदरा महंगाई दर, थोक महंगाई दर में भी हुई गिरावट, जानें नए आँकड़े

इस योजना में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है। इस स्कीम में निवेशकों को लॉंग टर्म के लिए पैसा जमा करना पड़ता है। स्कीम में कम्पाउन्डींग ब्याज का फायदा होता है, जिसके कारण केवल 10 सालों में पैसा डबल हो जाता है। निवेशक 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल में से किसी एक पैकेज में योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के लिए कोई भी भारतीय नागरिक अपना खाता खुलवा सकता है। इस स्कीम में जॉइन्ट अकाउंट खुलवाने की अनुमति भी होती है। मात्रा 1000 रुपये का निवेश करके ग्राहकअपना खुद का अकाउंट खुलवा सकता है।

यह भी पढ़ें….Varun-Natasha बनने वाले है पेरेंट्स! इस एक्टर ने दी Hint

योजना के तहत 1 साल की अवधि के लिए 5.5 फीसदी का ब्याज मिलता है। वहीं 2-3 साल की अवधि के लिए भी 5.5 फीसदी का ही ब्याज मिलता है। 5 साल की अवधि के लिए 6.7 फीसदी का ब्याज मिलता है। यदि निवेशक 1 लाख रुपये जमा करवा कर 5 साल की अवधि वाला टर्म लेना है, तो उसे 6.7 फीसदी का ब्याज दर मिलता है। इस हिसाब से पूरे 5 सालों में जमारक्षी 1,39,407 रुपये हो जाती है। निवेशकों का पैसा डबल होने में 129 महीने यानि 10.74 साल का समय लगता है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल शिक्षित करना है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज किसी भी स्कीम या योजना में निवेश करने की सलाह नहीं देता। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News