स्वतंत्रता दिवस से पहले रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एक साथ 16 नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। ऐसी 10 कंपनियां हैं, जिन्होंने खुद आरबीआई को अपना सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन यानी लाइसेंस अलग-अलग कारणों से सरेंडर किया है। वहीं दो एनबीएफसी को राहत भी दी गई है। शब्रोस फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली और अल्पाइन फिनलीज लिमिटेड नई दिल्ली शामिल का लाइसेंस रीस्टोर किया गया है। इस बात की जानकारी आरबीआई ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए 13 अगस्त को दी है।
आरबीआई ने रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया एक्ट 1934 के सेक्शन 45-IA (6) के तहत इन कंपनियों का सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन रद्द किया है। इस लिस्ट में शामिल 15 कम्पनियाँ में महाराष्ट्र और एक गुजरात में स्थित है। लाइसेंस रद्द होने के बाद इन्हें नॉन- बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के तौर पर लेनदेन समेत अन्य बिजनेस करने की अनुमति नहीं होगी।
इन कंपनियों का लाइसेंस रद्द
- वधावन ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड
- प्राप्ति सेविंग्स एंड इन्वेस्टमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड
- शर्मिष्ठा इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड
- टाईचे सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड
- भारत मॉनेटरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
- सॉफ्टटिन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड
- टेली लिंक सिक्योरिटीज एंड प्राइवेट लिमिटेड
- नसीएस फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
- जियोप्रिन्योर फिनकोर्प प्राइवेट लिमिटेड
- इंडो-यूरो इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड
- इन्वेस्ट्रिक सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड
- जेम फिस्कल लिमिटेड
- करवीरवासिनी इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस लिमिटेड
- कौंडिन्य इन्वेस्टमेंट्स एंड प्राइवेट लिमिटेड
- सिल्वर गोल्डन प्रॉपर्टी डेवलप फिन इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड
- सिंपलेक्स ट्रेडिंग एंड एजेंसी लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात
इन एनबीएफसी ने खुद सरेंडर किया लाइसेंस
नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन बिजनेस से बाहर होने पर महाराष्ट्र में स्थित पूनावाला इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, जेनिथ सिक्योरिटीज एंड इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, द सात्विक सेफ डिपॉजिट एट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड और मैंगो फाइनेंस प्राइस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने अपना सीओआर सरेंडर कर दिया है। इस लिस्ट में दिल्ली का कंसल फिनकैप लिमिटेड और यूपी की सतराम लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड भी शामिल है।
सीआईसी क्राइटेरिया को पूरा करने के करने पर इंडिया फिनटेक लिमिटेड (रोहिणी नई दिल्ली) ने सीओआर सरेंडर किया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश माया फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड, हरियाणा के जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड और महाराष्ट्र के मैक्रोफिल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने भी अपना लाइसेंस सरेंडर कर दिया है।
PR8966B0D11AE2F7141FABEF7B234F1DE91F5




