इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की वजह आई सामने

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कई शहरों से देशभर में एक के बाद एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की खबरें आ रही हैं। इस खबर से लोगो को डरा दिया है, क्या वाकई इलेक्ट्रिक व्हीकल सुरक्षित हैं। ऐसे वीडियो देखने और सुनने के बाद सभी लोग जानना चाहते हैं आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। ताजा सूत्रों के अनुसार इन सवालों का जवाब एथर एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी ने दिया है।

यह भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं माथे पर तिलक लगाकर उस पर चावल क्यों चिपका दिया जाता है?

एथर एनर्जी के अनुसार जो बैटरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में इस्तेमाल हो रही है, वही इसका सबसे बड़ा रीजन है गाड़ियों में आग लगने का। क्योंकि इन बैटरियों को ठंडे इलाकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जबकि भारत में हर 100 से 200 किलोमीटर के बाद तापमान चेंज हो जाता है और यहां पर गर्मी भी अधिक पड़ती है। वहीं कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियां गाड़ी की बैटरी बाहरी देशों से बुलवा रही है तो उसे भारत के मौसम के अनुकूल मॉडिफाई भी करना चाहिए।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya