ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड Meteor 350 मॉडल के नए वेरिएंट को पेश करेगी। जो अगले हिस्से में 18 इंच और पिछले हिस्से में 17 इंच एलॉय व्हील के साथ पेश की जाएगी। Meteor 350 के नए वेरिएंट को इस महीने जून या फिर जुलाई 2022 में लांच किया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड Meteor 350 अभी वाले मॉडल से ज्यादा आकर्षक होगा। साथ ही पहले के मुकाबले इसमें सपाट हैंडल और आरामदायक सीट दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 6 जून 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
बाइक में अंडरपिनिंग और इंजन केस पर स्पोर्टी ब्लैक्ड लुक दिया जाएगा। साथ ही कई अलग नए रंग भी पेश हो सकती है। इसके अलावा कंपनी बहुत सारे बदलाव कर सकती है, इसका संभावना कम ही है। उम्मीद है कि मोटरसाइकिल फायर बॉल ब्लू और फायर बॉल मैटिक ग्रीन रंग में शुरुआती तौर पर उपलब्ध कराई जाएगी ग्राहकों के लिए। इसके अलावा सुपरनोवा रेड कलर को बाइक के टॉप मॉडल के साथ लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – LPG Subsidy Rule में हुआ बड़ा बदलाव, अब सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही मिलेगी छूट
यह साल रॉयल एनफील्ड के लिए काफी व्यस्त साल है और कंपनी इस साल कई नई मोटरसाइकिल भारतीय मार्केट में ला रही है। रॉयल एनफील्ड ने इस गाड़ी Meteor 350 को नवंबर में लांच किया था। तब इसकी कीमत ₹1.75 लाख थी, लेकिन अब इस मोटरसाइकिल की डिमांड को देखते हुए इसकी कीमत कई बार बढ़ाई जा चुकी है। अब इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹2.05 लाख रुपए है। वहीँ टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत ₹2.20 लाख है।
यह भी पढ़ें – इस कार का माइलेज इतना जबरदस्त की पेट्रोल भी लगने लगेगा सस्ता, एक बार में दौड़ेगी 853km तक
भारत में इस बाइक का मुकाबला होंडा एचएनएस cb 350 से लगातार बना हुआ है। इसे कंपनी ने बिल्कुल नए प्लेटफार्म पर तैयार किया है। जिसके कारण इसकी डिमांड ज्यादा है। आपको बता दें कि इसमें 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 20.2 पीएस और 307 एनएनपी टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ ग्राहकों को मिलेगी।
यह भी पढ़ें – Betul News: ट्राली पलटने से 5 लोगों की मौत 23 घायल, घायलों को किया अस्पताल में भर्ती
यह बाइक Meteor 350 क्लासिक क्रूज़र स्टाइल और मॉडर्न डिजाइन के साथ पेश की जा रही है। जो लंबी दूरी तय करने के लिए शानदार विकल्प पर बनकर उभरी है। इसके साथ-साथ शहरी इलाकों में रोजमर्रा इस्तेमाल के लिए भी ग्राहकों को यह गाड़ी बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। बीते समय से इस मोटरसाइकिल की मांग में बहुत ज्यादा इजाफा देखा गया है। साथ ही देश के अलावा विदेशों में भी इसकी डिमांड बनी हुई है। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने इस साल अब तक दुनिया भर के साथ अन्य देशों में मेट्रो 350 निर्यात कर चुकी है।