नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सोमवार को रुचि सोया (Ruchi soya) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। अब बोर्ड ने यह फैसला लिया है की कंपनी अपना नाम बदल कर पतंजलि फूड्स (Patanjali) रखेगी। बता दें की एफएमसिजी फर्म रुचि सोया योग गुरु बाबा रामदेव के लीडर्शिप में चलने वाली फार्म कंपनी है, जो तेल समेत कई फूड प्रोडक्टस का उत्पादन और बिक्री करती है। आज यानि 10 अप्रैल को कंपनी ने नाम बदलने (FPO) की मंजूरी दे ही है। बोर्ड ने पतंजलि कंपनी से अपनी तालमेल बढ़ाने के लिए भी मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़े… पेट्रोल-डीजल के भाव में राहत! MP के इस शहर में पेट्रोल सबसे महँगा, जाने यहाँ
इससे पहले 8 अप्रैल को रुचि सोया ने यह दावा किया था की उसने बैंकों को करीब 2.925 करोड़ रुपए का कर्ज दिया है और 4300 करोड़ रुपए का कर्ज लेकर कर्ज मुक्त कंपनी बन चुकी है। बता दे की रुचि सोया आज सुबह 11:45 बजे तक 976.8 रुपए प्रति प्लेसि से कारोबार कर रहे थे। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग ने यह भी कहा की कंपनी के अधिकारियों को पतंजलि आयुर्वेद के साथ प्रस्तावित लेनदेन के नियमों और शर्तों के बारे में बातचीत करने, फाइनल रूप देने, एक्सक्यूट और डिलिवर करने के लिए अधिकार दिए हैं।