MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

अक्टूबर में इन 4 बैंकों ने किया सेविंग्स अकाउंट के ब्याज दरों में बदलाव, जानें अब मिलेगा कितना रिटर्न?

Published:
Last Updated:
अक्टूबर में कई बैंक बचत खाते के ब्याज दरों में बदलाव किया है। कुछ बैंक 5 लाख से अधिक के बैलेंस पर 5% से अधिक रिटर्न मिल रहा है। आइए जानें अकाउंट में कितना बैलेंस होने पर कहाँ कितना इंटरेस्ट मिलेगा?
अक्टूबर में इन 4 बैंकों ने किया सेविंग्स अकाउंट के ब्याज दरों में बदलाव, जानें अब मिलेगा कितना रिटर्न?

AI Generated Image

सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) को बचत के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है। देशभर के सभी प्राइवेट, पब्लिक और स्मॉल फाइनेंस बैंक बचत खाते की सुविधा ऑफर करते हैं। खाताधारकों को एटीएम, ब्याज, डिजिटल बैंकिंग सर्विस समेत कई सेवाएं भी मिलती है। अक्टूबर में कई बैंक सेविंग्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव कर चुके हैं। इस लिस्ट में 4 लघु वित्त और एक प्राइवेट बैंक शामिल हैं। बता दें कि इंटरेस्ट रेट जमा राशि पर निर्भर करती है। समय-समय पर इनमें बदलाव भी होता रहता है।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 3 अक्टूबर को सेविंग अकाउंट डिपॉजिट करने के लिए नए इंटरेस्ट रेट लागू किए हैं। 5 साल से कम की रकम के लिए सालाना ब्याज दर 2.75% है। वहीं 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपये की जमा राशि पर 3.50% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। 10 लाख रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये की जमा राशि पर 6.50% और 10 करोड़ रुपये से लेकर 25 करोड़ रुपये से कम के बैलेंस पर 6% रिटर्न मिल रहा है। यदि खाते एक लाख रुपये का बैलेंस रहता है तो जमाकर्ता को 2.75% ब्याज के हिसाब से हर महीने 226 रुपये मिलेंगे।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अक्टूबर महीने की पहली तारीख को ही सेविंग अकाउंट के लिए नए इंटरेस्ट रेट लागू कर दिए हैं। 5 करोड़ रुपये अधिक से और 25 करोड़ रुपये के बैलेंस पर 7.75% ब्याज यह बैंक ऑफर कर रहा है। दरें 7.75% हैं। 1 लाख से अधिक से लेकर 25 लाख रुपये तक के लिए 3% ब्याज दे रहा है। 5 लाख से अधिक और 10 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 6.25 प्रतिशत, 10 लाख रुपये से अधिक और 2 करोड़ रुपये तक 7.50 %, 2 करोड़ रुपये से अधिक और 5 करोड़ रुपये तक की जमाराशि पर 7.50% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। 25 करोड़ रुपये से अधिक बैलेंस के लिए बैंक के ब्रांच को संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

आरबीएल बैंक 

प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक ने 4 अक्टूबर से सेविंग्स अकाउंट के लिए नहीं इंटरेस्ट रेट लागू किए हैं। 5 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 3% ब्याज मिल रहा है। 5 लाख से अधिक 10 लाख रुपये के ब्याज दर 5%, 10 लाख रुपये से अधिक और 25 लाख रुपये तक के लिए 6% और 25 लाख रुपये अधिक और 3 करोड़ रुपये तक के लिए 6.50% हैं। 3 करोड़ से अधिक 7.5 करोड़ रुपये तक के लिए इंटरेस्ट रेट 6%, 7.5 करोड़ रुपये  से अधिक और 200 करोड़ रुपये तक के लिए 5.50% ब्याज यह बैंक ऑफर कर रहा है।

इक्विटस बैंक स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक ने भी 1 अक्टूबर को सेविंग अकाउंट के लिए नई इंटरेस्ट रेट लागू किए हैं। एक लाख रुपये तक के रकम पर 2.75% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। एक लाख से अधिक और 3 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 3% 3 लाख से अधिक और 5 लाख रूपये तक के बैलेंस पर 3.25% और 5 लाख से अधिक और 10 लाख रुपये के बैलेंस पर 4. 25 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। 10 लाख से अधिक और 25 लाख रुपये तक की राशि पर 6.75% और 25 लाख रुपये अधिक के बैलेंस पर 7% ब्याज यह बैंक ऑफर कर रहा है।