व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। नए कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को शेयर मार्केट (Share Market) बढ़त के साथ ओपन हुआ। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में उछाल दिखाई दिया। आज मार्केट ओपन होते ही हरे निशान पर पहुंच गया। अच्छी बात ये है कि बाजार अभी हरे निशान पर ही चल रहा है।
आज 16 अगस्त 2022 को शेयर मार्केट (Share Market Today 16 August 2022) तेजी के साथ ओपन हुआ। सेंसेक्स (Sensex) 335.36 अंक की उछाल के साथ 59798.14 अंक के स्तर पर कारोबार करता खुला वहीं निफ्टी (Nifty) 89.40 अंक की बढ़त के साथ 17787.60 अंक के स्तर पर खुला।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, भाव देखकर ही खरीदें
ताजा अपडेट के मुताबिक शेयर मार्केट इस समय भी हरे निशान पर ही कारोबार कर रहा है। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 287.14 अंक की बढ़त के साथ 59749.92 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 96.75 अंक की बढ़त के साथ 17794.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस समय सेंसेक्स में 0.48 प्रतिशत तो निफ्टी में 0.55 प्रतिशत की बढ़त दिखाई दे रही है।