World Longest Railway Station : भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाता है, जहां से रोजाना 1300 से अधिक ट्रेनें संचालित की जाती है। जिनमें मेल, एक्सप्रेस, दुरंतो, राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, लोकल, सहित मालगाड़ी शामिल है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था को बेहतर मजबूती प्रदान करता है। ट्रेन लोगों के सफर के लिए सबसे सस्ता साधन माना जाता है। इसके द्वारा बहुत अधिक दूरी भी कम किराए में तय कर ली जाती है। इंडियन रेलवे के बारे में तो हर किसी को जानकारी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहां है।
शायद 99% लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि भारत नहीं बल्कि विश्व के इस देश में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन स्थित है, जहां एक नहीं… 10 नहीं… 20 नहीं… बल्कि 44 प्लेटफार्म है, जहां से रोजाना डेढ़ लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं।
एक साथ खड़ी होती हैं 44 ट्रेनें
हालांकि, दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफार्म का खिताब भारत के पास है, लेकिन आज हम आपको उसे रेलवे स्टेशन का नाम बताने जा रहे हैं, जो दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। यह देखने में किसी महल से काम नहीं लगता। यहां 44 प्लेटफार्म होने के साथ-साथ 67 टैक्स है। इस रेलवे स्टेशन की सबसे खास बात यह है कि यहां पर एक सीक्रेट प्लेटफार्म भी है। रेलवे स्टेशन पर एक साथ 44 ट्रेनें खड़ी होती हैं। इसे बनाने के लिए 10 सालों का समय लगा था, यहां पर फिल्मों की शूटिंग भी की जाती है।
ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल
दरअसल, इस रेलवे स्टेशन का नाम ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल है, जो कि अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित है। इस रेलवे स्टेशन का नाम गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है। रोजाना यहां डेढ़ लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं। इसे 48 एकड़ से अधिक एरिया में बनाया गया है। महल की तरह दिखने वाले इस खूबसूरत रेलवे स्टेशन पर बहुत सारी हॉलीवुड की फिल्मों को भी फिल्माया गया है। लोग यहां जब भी जाते हैं, बिना तस्वीर अपने कमरे में कैप्चर किए नहीं लौटते। इसका डिजाइन बेहद अद्भुत है, जो हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है।
सीक्रेट प्लेटफार्म
यहां एक सीक्रेट प्लेटफार्म भी है, जो की वॉल्डोर्फ एस्टोरिया होटल के ठीक नीचे है, जिसका इस्तेमाल प्रेसिडेंट फ्रैंकलिन रूसवेल्ट करते थे। हालांकि, इस सीक्रेट प्लेटफार्म का इस्तेमाल रेगुलर सर्विस के लिए नहीं किया जाता है। यदि आपको भी इस रेलवे स्टेशन को एक्सप्लोर करने का मौका मिले, तो उन लम्हों को जरूर अपने कमरे में कैद कर लें।