Share market : भारतीय शेयर बाजार (indian share market) ने आज इतिहास रच दिया है। दरअसल कुछ दिनों से इंतजार किया जा रहा था कि भारतीय शेयर बाजार 80 के आंकड़े को कब तक पार करेगा। वहीं आज की तेजी के चलते यह कारनामा भारतीय शेयर बाजार ने रच दिया है। जानकारी के अनुसार आज एक बार फिर शुरूआती कारोबार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है है।
भारतीय शेयर बाजार हर दिन नए आयाम स्थापित कर रहा है। दरअसल आज घरेलु शेयर बाजार ने अपना अभी तक का आल टाइम हाई बनाया है। आज शुरूआती कामकाज के दौरान सेंसेक्स (Sensex) के 30 में से 25 शेयर बढ़त लेते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि शुरूआती कारोबार के 5 में ही कमजोरी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार शुरूआती कामकाज में भारतीय शेयर बाजार ने एक नई ऊंचाई को छू लिया है। आज बाजार ने 80 के आंकड़े को पार कर दिया है। दरअसल शुरूआती कारोबार में आज सेंसेक्स 300 अंक की बड़ी बढ़त के साथ शुरू हुआ है। जिसके चलते सेंसेक्स (Sensex) ने अपना दिन का कामकाज 80,039 पर शुरू किया। जबकि निफ्टी (nifty) ने भी शुरूआती कारोबार के दौरान 100 अंक चढ़कर अपना कारोबार 24,292 स्तर पर कारोबार शुरू किया।
यहां जानिए आज के टॉप गेनर्स (Top Gainers):
दरअसल आज भारतीय शेयर बाजार के टॉप गेनर्स की बात करें तो इसमें एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को, एचडीएफसी लाइफ, कोटक महिन्द्रा बैंक के शेयर शामिल थे। इसी के साथ दी ईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस के शेयर कुछ गिरावट के शेयर्स में कमजोरी देखने को मिल रही है।
जानें कल के बाजार का हाल:
दरअसल कल, यानी इससे पहले 02 जुलाई को भी भारतीय शेयर बाजार ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। जानकारी दे दें कि कल सेंसेक्स 34 अंक चढ़कर 79,441 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि 18 अंक की तेजी लेकर 24,123 के स्तर पर बंद हुआ था।