1 जनवरी 2025 से व्हाट्सएप और UPI समेत सर्विसेज से जुड़े कई नियम बदलने वाले हैं। व्हाट्सएप जैसी सर्विस यूजर्स रोजाना इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इनसे जुड़े नियम बदलने पर यूजर्स पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। जिसके चलते इन बदले हुए नियमों की जानकारी रखना महत्वपूर्ण हो जाता है, चलिए इस खबर में जानते हैं नए साल में कौन से नियम बदलने जा रहे हैं।
साल 2025 से लाखों एंड्रॉयड फोंस पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा। दरअसल इसकी जानकारी पहले ही व्हाट्सएप द्वारा दे दी गई थी। वहीं अब 1 जनवरी 2025 से इस नियम को लागू कर दिया जाएगा।
WhatsApp और रिचार्ज के नियम बदलेंगे
1 जनवरी 2025 से व्हाट्सएप एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) में काम करना बंद कर देगा। दरअसल एप का मेटा एआई फीचर एंड्रॉइड 4.4 या अपडेटेड वर्जन पर ही काम करता है। ऐसे में पुराने फोन पर यह वर्जन काम नहीं करेगा। इसके साथ ही नए साल में कॉलिंग के नियम भी बदल जाएंगे। बता दें कि ट्राई ने नया आदेश कंपनियों को जारी कर दिया है। अब टेलीकॉम कंपनियों को वाइस+SMS पैक का भी ऑप्शन यूजर्स को उपलब्ध कराना होगा। जो यूजर्स डाटा का उपयोग नहीं करते हैं, उनके लिए अब कॉलिंग का पैक भी जारी किया जाएगा।
UPI पेमेंट और पेंशनर्स का यह नियम बदलेगा
वहीं 1 जनवरी 2025 से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। यूपीआई पेमेंट की लिमिट अब दोगुनी होने जा रही है। दरअसल पहले फोन फीचर से यूपीआई पेमेंट की लिमिट 5000 हुआ करती थी, लेकिन अब जनवरी 2025 से यह लिमिट 10000 होने जा रही है। यानी आप फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट ₹10000 तक कर सकेंगे। वहीं अब नए साल से पेंशनर्स किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं। इसके लिए अब अतिरिक्त वेरिफिकेशन नहीं किया जाएगा। फिलहाल पेंशनर्स उन्हीं बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं, जिस बैंक और ब्रांच में उनका खाता है, लेकिन अब यह नियम बदल जाएगा।